शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी रोड पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर माइल्स ट्रैवल्स के स्टाफ और शिवपुरी लोकल बस यूनियन के अध्यक्ष के विवाद हो गया। यह विवाद बस मे सवारी बैठाने को लेकर हुआ है। माइल्स ट्रेवल्स के स्टाफ का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की है। मामला सिटी कोतवाली में पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार माइल्स ट्रैवल्स की वोल्वो बस क्रमांक एमपी 07 पी 7754 सोमवार की सुबह 9:20 बजे गुना से शिवपुरी पहुंची थी। यहां बस पोहरी बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी और सवारियों को बैठाया जा रहा था। बस का ग्वालियर के लिए रवाना होने का समय सुबह 9:35 बजे का था। इसी दौरान वहां लोकल बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव अपने तीन चार लोगों के साथ पहुंच गए। उसने यहां पहुंचते ही ट्रैवल्स बस के क्लीनर कमलवीर सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह उम्र 24 साल निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर को गालियां देना शुरू कर दिया।
उसने कहा कि तुझे लोकल बस मैं चलवाता हूं। बहुत बस वाला बन रहा है। इस पर कमलवीर ने कहा कि मेरी बस का समय है और उसी पर स्टैंड पर आया हूं। इतना सुनते ही रणवीर सिंह भड़क गए और गाली गलौज शुरू कर दी। जब कमलवीर को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। ट्रैवल्स बस के ड्राइवर हरप्रीत सिंह और अन्य लोगों ने उसे बीच बचाव कर बचाया।
क्लीनर की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रणवीर यादव ट्रैवल्स के संचालक होने के साथ ही सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक एवं लोकल बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
यह बोले रणवीर सिंह यादव
मैं 71 साल का हूं और मेरी यादव ट्रेवल्स के नाम से केवल एक बस चलती है। माइल्स ट्रेवल्स की बस मेरे समय पर स्टैंड पर खड़ी हुई थी, इसलिए मैने उसके स्टाफ को समझाने के लिए बुलाया था। मैंने मारपीट नहीं की, हालांकि लड़कों और माइल्स ट्रेवल्स के बस के स्टाफ के बीच जरुर झगड़ा हुआ था। मैं तो शांत करा रहा था।
रणवीर सिंह यादव, संचालक यादव ट्रैवल्स।