शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी ने अपने ससुराल में नाबालिग के साथ जबरदस्ती रेप की बारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार 21 मई 2025 को नाबालिक पीड़िता ने अपने मौसा फूलसिंह कुशवाह निवासी बासेड़ जिला श्योपुर के विरूद्ध नाना के घर पर जबरदस्ती रेप करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर से धारा 64 (2)F बी.एन.एस, 3/4 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया था।
यह रहा घटनाक्रम
पीड़िता अपनी मां के साथ पोहरी अपने मामा की शादी समारोह में आई थी घटना 30 अप्रैल की रात की है जब बह छत पर सो रही थी। इसी दौरान उसका मौसा छत पर गया और नाबालिग के साथ जबरदस्ती रेप की बारदात को अंजाम दिया। आरोपी की उम्र 31 साल है और वह पीड़िता की मां का बहनोई है। घटना के 21 दिन बाद 21 मई को पीड़िता के परिजनों ने पोहरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पोहरी पुलिस द्वारा 26 मई को मुखविर की सूचना पर से आरोपी फूलसिंह कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह निवासी बासेड़ जिला श्योपुर को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी के समक्ष पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि. रामेश्वर शर्मा, आर कुलदीप शर्मा, आर मुनेश धाकड, आर संदीप राठौर, आर सदन भिलाला, आर हरीशंकर, आर दीपक राणा, आर रामभरत मीणा, की सराहनीय भूमिका रही।