बैराड़। थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत एक दुधमुंही बच्ची की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-7 निवासी साक्षी पुत्री राहुल बाथम उम्र एक साल सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर के चौक में खेल रही थी। इसी दौरान उसकी मां घर की साफ सफाई का काम कर रही थी, इसलिए उसने पोंछा लगाने के लिए चौक में बने पानी के टैंक से पानी निकालने के लिए टैंक पर रखा पत्थर हटा दिया। वह टैंक में से पानी लेकर अंदर कमरे में पोछा लगाने चली गई। चौक में मौजूद बच्ची के ताऊ मनोज बाथम का इसी दौरान फोन आ गया और वह बात करते करते घर के बाहर चले गए।
बच्ची चौक में खेलते-खेलते पानी के टैंक में जा गिरी। कुछ देर बाद जब स्वजन को साक्षी दिखाई नहीं दी तो उन्होंने बच्ची को यहां वहां साक्षी। तलाश किया, परंतु बच्ची कहीं नहीं दिखी तो उन्होंने पानी का टैंक खुला होने के चलते उसमें झांक कर देखा तो बच्ची पानी में उतराती हुई नजर आई। स्वजन ने तत्काल बच्ची को टैंक से बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्ची का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।