SHIVPURI NEWS - माध्यमिक शिक्षा मंडल की नीति, रिजल्ट स्कोर बढाने के लिए दूसरी बार से सकते है एग्जाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी या पास होंगे या फेल। उन्हें सप्लीमेंट्री की पात्रता नहीं होगी। पिछले शिक्षा सत्र तक हर साल जिले में 10वीं की सप्लीमेंट्री में लगभग 30 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो जाते थे। जबकि हर साल लगभग 12 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री आती थी। 2024 तक 10वीं में दो विषयों में और 12वीं में एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री की पात्रता होती थी। इससे ज्यादा विषय में जो परीक्षार्थी फेल होता था, उसे दोबारा उस कक्षा की पूरी परीक्षा देनी पड़ती थी।

अब सप्लीमेंट्री का प्रावधान खत्म
एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। लेकिन, इसमें किसी को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी। जो परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे, वे जुलाई-अगस्त में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि परीक्षार्थी कितने भी विषयों में फेल हुआ हो वह दूसरी परीक्षा में बैठ सकता कता है है। सिर्फ यही नहीं, जो विद्यार्थी पास हो जाएंगे, वे भी नंबर बढ़ाने के लिए दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

पिछले साल 10वीं में 53% फेल हुए थे
पिछले साल 10वीं में 47.10 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था। इसी तरह 12वीं का परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा था। 10वीं में 5,839 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री आई थी। जबकि 12वीं में 4727 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री की पात्रता थी और परीक्षा परिणाम 64.49 प्रतिशत था।

फेल होने पर दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका
अभी जो नई सूचनाओं समाचार पत्रों के माध्यम से सुनने मिली है। उसके अनुसार इस बार दो परीक्षा होने से सप्लीमेंट्री का प्रावधान नहीं रहेगा। श्रेणी सुधार के अलावा फेल होने पर भी दूसरी परीक्षा में शामिल होकर पास होने का अवसर रहेगा।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी