SHIVPURI NEWS - शराब के कारण एक घर में चार मौत, एक साथ उठी अर्थी और एक साथ ही जली चिताएं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। परिवार में अगर एक सदस्य को शराब की लत लग गई तो उसका पूरा परिवार उसकी सजा भोगता है। इसका जीता जागता उदाहरण हमे कोलारस अनुविभाग के खैरोना गांव में देखने को मिला,एक पिता के शराब की लत उसकी बेटियो को मिली मौत की सजा,एक पुत्र को शराब की लत उसके पिता को भी मिली मौत की सजा। शनिवार को रन्नौद थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में   हुई 4 मौतों का जिम्मेदार प्रत्यक्ष रूप से वह कार थी जिसने बाइक को टक्कर मारी थी,लेकिन इस कहानी के पीछे जाते है तो इन मौतो की जिम्मेदारी दारू की बुराई की भी होती है।

पहले समझे मामले को
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना सीमा में गणेश खेड़ा के पास शनिवार शाम को हुए एक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। इसमें ग्राम खोराना के किशनलाल आदिवासी उम्र 60 साल अपने बेटे सियानंद उम्र 30 साल और दो पोतियों पूनम उम्र 7 साल और कारा उम्र 5 साल के साथ मोटरसाइकिल पर रन्नौद से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार (MP 06 CA 6043) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच में शराब भी दोषी निकली
सियानंद उम्र 30 साल पुत्र किशनलाल आदिवासी निवासी खैरोना शराब का आदी था। सियानंद का प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास मंजूर हुआ था,और उसे पहली किस्त मिली थी। उसने आवास ना बनाते हुए सेकेंड हैंड बाइक खरीद ली इस कारण सियानंद और उसकी पत्नि में विवाद हो गया था और वह अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।

शनिवार को सियानंद अपने पिता किशनलाल को लेकर अपनी ससुराल गया था और पत्नि को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी,लेकिन सियानंद अपनी दोनो बेटी पूनम और कारा को अपने साथ लेकर वापस अपने गांव खैरोना आ रहा था। एक बाइक पर तीन पीढ़ी बैठकर ( पिता,दादी और पोती ) आ रही थी तभी रास्ते में कार ने इस बाइक को उडा दिया जिससे चारों की मौत हो गई।

रविवार को एक परिवार के चारो सदस्यों का हुआ अंतिम संस्कार
रविवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चारों का अंतिम संस्कार किया गया। कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार अशोक राजपूत और नायब तहसीलदार लज्जा राम मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि दी। साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।