SHIVPURI NEWS - सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सोशल पर प्यार,फिर प्यार, अश्लील फिल्म की दम पर लगातार बलात्कार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर शिवपुरी के रहने वाले युवक से  बातचीत करते हुए प्यार हो गया। युवक ने युवती को अपने जाल में फसाया और मिलने के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने पुलिस को बताया उसने युवती के वीडियो बना ली जिसकी दम पर वह उसके जिस्म से खेलता रहा और साथ में 5.5 लाख रुपए भी ठग लिए,युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए मामला दर्ज कर लिया,लेकिन आरोपी युवक फरार था। इस युवक की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था,पुलिस ने आज इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 11 फरवरी 2025 को युवती ने महिला थाना शिवपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आकाश शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जुझाई,सिल्लारपुर तिराहा करैरा से हुई। आकाश ने अपने आप को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था। आकाश से उसकी इंस्टाग्राम पर लगातार बात होती रही,आकाश ने युवती को मिलन के लिए बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने बताया कि आकाश ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए जिसकी दम पर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। इतना ही नहीं उसने  8 अगस्त 2024 को तो आरोपी ने युवती के बैंक खाते से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए और फिर उसे धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा।

महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/25 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और एक विशेष टीम गठित कर निगरानी शुरू कर दी थी। 4 मई को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आकाश शर्मा को सिल्लारपुर तिराहा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।