शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के खतौरा कस्बे में बीती रात लगभग 9 बजे बस स्टेंड पर स्थित 3 दुकानों में आग लग गई। यह तीनो दुकाने एक ही परिवार की थी और इन दुकानो के पीछे गोदाम भी था। बेकाबू आग ने दुकान और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपेट 50 फुट ऊपर तक उठ रही थी। इस आग में वर्षों पुरानी आम का पेड़ भी जलकर राख हो गया। मौके पर 5 फायर बिग्रेड पहुंची और 6 घंटे तक लगातार पानी डाला गया जब जाकर आग पर काबू पाया गया। इन फायर बिग्रेड में बार बार स्थानीय लोगों के बोरो से भरा जा रहा था। दुकान और गोदाम को मिलाकर कुल 3000 फुट का भवन जलकर राख होने की खबर है। इस आगजनी में 1 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खतौरा कस्बे के बस स्टैंड पर खतौरा के जिंदल परिवार के 3 भाइयों की जिंदल स्पेयर पार्ट्स, जिंदल ब्रदर्स, जिंदल इलेक्ट्रिकल्स के नाम दुकान है। इन दुकानो के पीछे ही गोदाम था। यह पूरा भवन 30 बाई 100 स्क्वार्वर फुट से अधिक का बताया जा रहा है। जिंदल स्पेयर पार्टस के मालिक संस्कार जिंदल ने बताया कि रात के लगभग साढ़े नो बजे हमें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है।
लगभग 10 बजे हम सभी मौके पर पहुंचे आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। हमने और दुकान के आस पास के लोगो ने लेजम और बोर के पानी से आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। प्रशासन को इस आगजनी की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि मौके पर कोलारस बदरवास रन्नौद शिवपुरी ईसागढ़ तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 6 घंटे की बडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
आगजनी से घबरा गए थे पडौसी
बताया जा रहा है कि इस आगे को देखकर पड़ोसी भी घबरा गए थे,वह अपनी छतो पर आ गए थे। इस पूरी आग को काबू करने में खतौरा के स्थानीय लोगों ने बडा सहयोग किया है कई टैंकर मौके पर पहुंच गए थे और पास के खेतो के बोरो से पानी छोडा जा रहा था,दूसरे मकानो से भी इस आग लगे भवन पर पानी फेंका जा रहा था।
लाखों का सामान जलकर राख
गोदाम में रखे 20 फ्रिज, 50 कूलर, 10 सोफे, 10 पलंग और एक मोटरसाइकिल जल गए। इसके अलावा पाइप, केबल बंडल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नष्ट हो गए। गोदाम में रखे लाखों के बर्तन और करीब 300 क्विंटल सोयाबीन भी जलकर राख हो गए,इस गोदाम मे बडी मात्रा में तिरपाल और प्लास्टिक के ड्रम रखे थे। इस कारण इस आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।