SHIVPURI NEWS - 1 हैडलाइन 4 बड़ी खबरें: शादी के लिए अपहरण का प्रयास, बबीना में बलात्कार, विरोध करने पर चली गोलिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले मे पिछले 24 घंटो में 4 महिला संबंधी अपराधों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इनमे से 1 अपराध मे प्रथम कारण सोशल एप है,जिसमे एक मामले के घटनाक्रम में बलात्कार,अश्लील फुटेज और लाखो रूपए की ब्लैकमैलिंग का शिकार बलात्कारी पीडिता निकली है। सेसई मे एक युवती का अपहरण शादी के लिए किया जा रहा था। विरोध करने पर पर  बंदूक भी हवा मे लहरा गई और हवाई फायरिंग भी हुई है। शिवपुरी की पुलिस ने 2 नाबालिगों को बरामद करने में सफलता हासिल की है,जिसमे एक नाबालिग का झांसी के बबीना में बलात्कार हुआ है। एक नाबालिग अपने घर से नाराज होकर बडी बहन के घर मिली है।

लहर्रा गांव की नाबालिग का झांसी के बबीना में बलात्कार
 पिछोर थाना पुलिस ने 31 मार्च से लापता 16 साल की किशोरी को झांसी के बबीना स्थिति गांव से बरामद कर लिया है। किशोरी को अगवा करके ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। है। पिछोर टीआई जितेंद्र मावई का कहना है कि लुहर्रा गांव व्यक्ति ने 31 मार्च को 16 साल 7 माह की बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। अज्ञात के खिलाफ अपराध का केस दर्ज कर तलाश शुरू की।

सायबर सेल की मदद से लोकेशन झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में सिमरा बारी में मिली। पुलिस टीम 4 मई को पहुंची और किशोरी को बरामद करके पिछोर ले आई। किशोरी ने बताया कि सिमरा बारी निवासी देवेन्द्र उर्फ कल्ला उम्र 20 साल पुत्र सूरज वंशकार उसे ले गया था। पुलिस ने देवेंद्र वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं किशोरी को वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी छोड़ा है। मंगलवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

युवती से शादी करने के लिए अपहरण का प्रयास,गोलिया तक चली
शिवपुरी में शनिवार रात एक युवती के अपहरण की कोशिश की गई। परिजन के विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इसमें युवती का पिता घायल हो गया। गांव वाले इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

मामला कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात का है। पुलिस के अनुसार, सेसई सड़क में रहने वाला रॉकी लंबे समय से एक युवती पर शादी करने का दबाव डाल रहा है। युवती और उसका परिवार इसके लिए राजी नहीं है। शनिवार दोपहर भी उसने युवती को परेशान किया। युवती के परिजन ने इस पर ऐतराज जताया तो वह मौके से चला गया।

रात में हथियारों के साथ पहुंचे आरोपी
इसके बाद रात करीब 8 बजे रॉकी, उसका पिता लोहरे, उसके दो साथी जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू हथियारों के साथ युवती के घर पहुंचे। उसे जबरदस्ती साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। परिजन ने विरोध जताया तो आरोपियों ने हवाई फायरिंग की।

फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण
युवती के परिजन ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इसमें पिता घायल हो गया। एक गोली उसकी उंगली को छूकर निकल गई। आरोपियों ने करीब छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। जिनको देखकर आरोपी बंदूक लहराते हुए फरार हो गए। कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया- रॉकी के पिता लोहरे, जोधा सरदार और गुरप्रीत सरदार उर्फ पीतू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर रातभर पहरा दिया।

घर से गायब किशोरी बड़ी बहन के घर मिली,आगे है ब्लैकमेलिंग की खबर  
पिछोर थाना पुलिस ने हरिनगर से लापता 17 साल की किशोरी को उसकी बड़ी बहन के घर झांसी के रक्सा से बरामद कर लिया है। पूछताछ में बताया कि मां से झगड़ा हो गया था। इसलिए बिना बताए भागकर बड़ी बहन के घर आ गई। जानकारी के मुताबिक हरिनगर निवासी 40 साल की मां ने पिछोर थाने में 20 अप्रैल को बेटी के लापता होने की सूचना दी थी।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की। 4 मई को किशोरी अपनी मां शकुंतला आदिवासी के साथ पिछोर थाने पहुंची। पूछताछ में बताया कि वह अपनी बड़ी बहन के घर झांसी के रक्सा चली गई थी। मां से झगड़ा हो जाने पर बिना बताए घर से चली गई थी।

सोशल पर प्यार,फिर बलात्कार,किए अश्लील फोटो शूट
शिवपुरी के महिला थाने में  11 फरवरी 2025 को युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आकाश शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जुझाई,सिल्लारपुर तिराहा करैरा से हुई। आकाश ने अपने आप को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था। आकाश से उसकी इंस्टाग्राम पर लगातार बात होती रही,आकाश ने युवती को मिलन के लिए बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

युवती ने बताया कि आकाश ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए जिसकी दम पर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। इतना ही नहीं उसने  8 अगस्त 2024 को तो आरोपी ने युवती के बैंक खाते से 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए और फिर उसे धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा।

महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/25 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और एक विशेष टीम गठित कर निगरानी शुरू कर दी थी। 4 मई को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आकाश शर्मा को सिल्लारपुर तिराहा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।