SHIVPURI NEWS मनियर के युवको ने मिलकर की थी देहात थाने के आरक्षक की मारपीट,गिरफ्तार

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गुना बाईपास पर बीते 30 अप्रैल को देहात थाना में पदस्थ आरक्षक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। वहीं  आरक्षक एफएसएस जांच लेकर भोपाल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी भोपाल जाने के लिए एक महिला भी वहां बैठकर बस का इंतजार कर रही थी तभी एक युवक नशे की हालत महिला के पास आता है और पूछता हैं कि कहां जा रही हो,जिस पर महिला कोई जवाब नहीं देती तो लड़का उससे बदतमीजी करने लगा।

तभी पास में बैठे आरक्षक और कुछ लोगों ने लड़के को महिला के पास से भगा दिया,जिस पर लड़के ने फोन लगाकर अपने कुछ साथियों को बुलाया और आरक्षक की ओर इशारा करते हुए बोला कि यहीं हैं, और युवक के साथ मिलकर उसके सभी साथियों ने आरक्षक के साथ मारपीट कर दी थी। इस घटना की वीडियो सोशल पर वायरल भी हुई थी। इस वीडियो के आधार पर ही युवको की पहचान पुलिस ने की है,देहात थाना पुलिस ने इन सभी 4 युवको को गिरफ्तार कर लिया है।

यह बतया था शिवपुरी समाचार को आरक्षक ने
थाना देहात में पदस्थ आरक्षक मधुर श्रीवास्तव ने बताया था कि  रात में गुना बाईपास पर बैठकर भोपाल जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था तभी मेरे पास में बैठी महल सराय की रहने वाली महिला से एक युवक बहस कर रहा था जिस पर मैंने और पास में मौजूद लोगों ने लड़के को वहां से भगा दिया,तभी शराब की नशे में धुत युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाया और सीधे मेरे साथ मारपीट कर दी।

वहीं आरक्षक ने बताया  था कि मैं अपने ऑफिस के काम से ही एसएफएस जांच लेकर भोपाल जा रहा था उसी दौरान मेरे साथ यह घटना घटित हुई हैं और मैं भोपाल ना जाते हुए सीधे देहात थाना पहुंचा और वहां जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर देहात थाना पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं मेरे यहां पर सिर,हाथ की कलाई में चोटें आई हैं।

देहात थाना टीआई रत्नेश यादव ने मीडिया को बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने इन युवको की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आस पास लगे सभी कैमरो की पड़ताल की,और अपना मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इन आरोपियों की पहचान  राहुल रजक पुत्र रमेश रजक उम्र 21 साल निवासी मनियर शिवपुरी,  आरोपी आशु रजक पुत्र घनश्याम रजक उम्र 21 साल निवासी मनियर के रूप मे हुई,मुखबिर की सूचना पर इन दोनों आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपीगण अवैध हथियार 315 बोर के लोडेड कट्टों के साथ मिले जिनसे कट्टे जब्त   किये जाकर प्रथक से धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज किये गये। वही इस घटना में शामिल  
भरत रजक पुत्र सुंदरलाल रजक उम्र 45 साल निवासी मनियर,आरोपी विशाल राठौर पुत्र मदन राठौर उम्र 20 साल निवासी मनियर शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है।