Shivpuri News, बस में छात्राओं को सीट ना देने पर 2 स्टूडेंट के साथ मारपीट, शिकायत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी से करैरा एक बस में 2 स्टूडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं,इस मामले में मुख्य बात यह है कि यह मारपीट स्पोर्ट्स टीचर ने की है। बताया जा रहा है कि बच्चे शिवपुरी में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लेकर करैरा लौट रहे थे। बच्चो ने अपने परिजनों के साथ करैरा थाने में जाकर शिक्षक अजयवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,इस मामले में कहा जा रहा है कि शिक्षक ने छात्राओ को सीट खाली करने को कहा था स्टूडेंट ने अनसुनी कर दी,इसलिए यह घटना घटी है।

 
करैरा के निजी स्कूल मे पढने वाले ओवैस खान और विराट यादव, 18 जनवरी को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शिवपुरी गए थे। खेल प्रतियोगिता के बाद शाम 6-7 बजे के बीच वे बस में अपनी सीट पर बैठे। इसी दौरान स्पोर्ट्स टीचर अजयवीर सिंह नाराज होकर दोनों छात्रों को सीट छोड़ने के लिए कहने लगे। छात्रों ने बताया कि वे उसी सीट पर आए थे और वहीं बैठकर लौट रहे हैं। इससे गुस्साए स्पोर्ट्स टीचर ने दोनों छात्रों को थप्पड़ और घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

बस में अन्य छात्र यह देखकर सहम गए। बच्चे विरोध न कर सके और दूसरी सीट पर चले गए। कौरा पहुंचकर उन्होंने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन दोनों छात्रों को लेकर करैरा थाने पहुंचे और स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह बोले सर
छात्रों को बस में स्पोर्ट्स सर ने यह कहा था कि लड़कियां खड़ी हैं, उन्हें पहले बैठने दो। इस कारण छात्रों ने सर की बात नहीं सुनी। उसे विवाद का रूप दे दिया। लड़कियों को प्राथमिकता देना उद्देश्य रहता है।
अरविंद यादव, प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी उत्कृष्ट स्कूल करैरा

इनका कहना
मैं नहीं जानता कि अजय वीर कौन हैं। फिर भी दिखवाते हैं।
-विवेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी