कोटा-शिवपुरी फोरलेन पर CAR ने रौंद दिया बाइक सवार को,मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में एक बाइक को कार ने रौंद दिया,इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था,जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तेंदुआ थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेंहदावली निवासी फरियादी दीपेश रावत उम्र 17 साल पुत्र रणवीर रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दीपेश का कहना है कि 16 जनवरी को मैं और चाचा नवल रावत पल्सर बाइक से जा रहे थे। मैं पीछे बैठा था। करीब 11 बजे ग्राम खरई बाजार से निकलकर कोटा फोरलेन हाईवे की तरफ जा रहे थे। फोरलेन कट से करीब 100 मीटर पहले बिना नंबर की कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दीपेश और नवल घायल हो गए। जीएमसी से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान नवल की मौत हो गई।