Shivpuri में 10 फरवरी से मप्र बोर्ड परीक्षाओं का शंखनाद: 66 केंद्रों पर 36 हजार छात्र देंगे परीक्षा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 10 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिवपुरी जिले में इस बार 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में इस बार नरवर के दो केंद्रों के नया परीक्षा केंद्र बनाया है। इस तरह पिछली बार जहां जिले में 67 परीक्षा केंद्र थे और इस बार जिले में एक केन्द्र कम है। 66 केंद्रों पर 36 हजार 562 परीक्षार्थी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 47 शासकीय व 17 प्राइवेट स्कूलों सहित 1 अनुदान प्राप्त व 1 महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें अंचल के 51 और शहर के 15 परीक्षा केंद्र शामिल है। बहरहाल 10 फरवरी को 12वीं के प्रश्न पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। 

बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 4 संवेदनशील व 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। खास बात यह है कि जिले में इस बार 46 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी जहां पेपर लीक जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए मंडल द्वारा मोबाइल ऐप से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र के के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा और केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित कोई भी स्टाफ मोबाइल नहीं ले जा सकेगा।

हाईस्कूल के 21074 व हायर सेकंडरी के 15488 छात्र देंगे परीक्षा
इस बार 10 फरवरी से हायर सेकंडरी परीक्षा के साथ शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं में जिलेभर में कुल 36 हजार 562 परीक्षार्थी नामांकित है। इनमें से हाई स्कूल में 21 हजार 74 परीक्षार्थी वही हायर सेकेंडरी में हजार 488 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हायर सेकंडरी के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ 10 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का आगाज होगा वहीं हाई स्कूल की परीक्षा 13 फरवरी से उर्दू विषय के प्रश्न पत्र के साथ शुरू होगी जो कि 7 मार्च को समाप्त होगी।

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर रहेंगे स्थाई पैनल
जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 4 संवेदनशील व 4 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। अतिसंवेदनशील केंद्रों में मॉडल स्कूल शिवपुरी, उत्कृष्ट पिछोर, सीएम राइज करैरा व बालक कोलारस शामिल है। जहां स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जबकि उमावि खोड व आदर्श जीवन महाविद्यालय अमोलपठा को संवेदनशील केंद्र बनाया गया है। इन 8 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी, जहां अधिकारियों के स्थाई पैनल व प्रशासन के पैनल तैनात कर कड़ी चौकसी की जाएगी।

47 सरकारी, 17 निजी, 1 कॉलेज व 1 अनुदान प्राप्त स्कूल बनाया केंद्र
जिले भर में इस बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर नजर डाली जाए तो इस बार जहां अंचल में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है वहीं अकेले शिवपुरी शहर में 15 केंद्र रहेंगे जिनमें शहर के 6 शासकीय स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र शासकीय को की परीक्षा स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 19 ऐसे स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया है जिनमें 17 अशासकीय और 1 अनुदान प्राप्त स्कूल शामिल है। जबकि । महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा जिले भर में 25 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी बनाए गए है। इस बार नरवर के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर व भारतीय पब्लिक स्कूल को हटाकर नगर के सांदीपनि विद्यालय को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

प्रश्न पत्र निकालने 66 कलेक्टर प्रतिनिधि तैनात
माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के तहत बोर्ड परीक्षा के संचालन के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा 66 कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है जो कि जिले के 19 थानों और 2 चौकियों से प्रश्न पत्रों के बंडल निकालकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएगें। कलेक्टर प्रतिनिधि सुबह 6.30 बजे जिसकी मॉनिटर मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी। इस दौरान थाने से थाना पहुंचकर सेल्फी भेजेंगे प्रश्न पत्र निकालने, केंद्रों पर बंडल खोलने से लेकर वितरण करने और परीक्षा के बाद बंडल मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने तक की एंट्री की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

इनका कहना हैं
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिले में 66 केन्द्र बनाए गए है। इनमें से 46 पर सीसीटीवी कैमरे भी लगेगें।
राजा बाबू आर्य, जिला परीक्षा प्रभारी