विधायक का बरैया पर हमला, बहनों का अपमान करने वालों की शुद्धि जूतों से ही होगी

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रीतम लोधी ने सोमवार को बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर फूल सिंह बरैया पर निशाना साधा। उन्होंने इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

विधायक प्रीतम लोधी ने फूल सिंह बरैया को टकला कहकर संबोधित किया। उन्होंने पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह कक्का का नाम लिए बिना उन पर भी टिप्पणी की। लोधी ने आरोप लगाया कि दोनों नेता लाडली बहनों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं।

विधायक लोधी ने चेतावनी दी कि 'लाडली बहनों' पर छींटाकशी बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे 'लाडली बहनों' को सशक्त करेंगे ताकि वे अच्छे जूते-चप्पल खरीदकर ऐसे लोगों का 'स्वागत' कर सकें।

लाडली बहनें स्वयं जूते-चप्पल मारेंगी
उन्होंने आगे कहा कि यदि इन नेताओं ने लाडली बहनों पर टिप्पणी करना जारी रखा और किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए, तो उनके कार्यकर्ता जूते-चप्पल और अंडों से उनका स्वागत करेंगे। विधायक के अनुसार, इससे उन्हें अपने शब्दों के परिणामों का एहसास होगा। उन्होंने बताया कि इसी संदेश को पहुंचाने के लिए यह प्रेसवार्ता बुलाई गई थी।

लोधी ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पूर्व में पिछोर के विधायक रहे केपी सिंह ने माताओं और बहनों के बारे में अपशब्द कहे थे। तब महिलाओं ने थाने के बाहर उनके पुतले पर जूते-चप्पल मारे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब ऐसी घटना दोहराई गई, तो 'लाडली बहनें' स्वयं ऐसे लोगों को जूते-चप्पल मारेंगी। विधायक ने कहा कि इसके लिए योजना बनाई जा रही है और तैयारियां भी की जा रही हैं।

अंत में, विधायक प्रीतम लोधी ने मांग की कि जो लोग माताओं और बहनों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, उन पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए। उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की शुद्धि जूते और चप्पलों से ही होनी चाहिए।