शिवपुरी पुलिस महकमे में फेरबदल: SP राठौड़ ने 4 थानों के प्रभारियों को बदला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से शिवपुरी पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ ने आज, मंगलवार 20 जनवरी को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के चार थानों के थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

जारी सूची के अनुसार, महिला पुलिस अधिकारी नीतू अहिरवार को मायापुर थाने से हटाकर अब पिछोर थाना प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, उपनिरीक्षक दिनेश नरवरिया को मायापुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वही उपनिरिक्षक दिनेश नरवरियो का मायापुर थाने का प्रभारी बनाया है। वही सीहोर थान प्रभारी विवेक यादव को थाना इंदार भेजा गया है,वही नरवर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक जूली तोमर को सीहोर थाने का प्रभारी बनाया गया है।