शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक ठेकेदार ने एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत कलेक्टर रविंद्र चौधरी से की है। ठेकेदार का कहना है कि स्कूल के सरकारी भवन में काम किया था। मैडम ने बकाया पेमेंट नहीं दिया। मांगने पर कई प्रकार की धमकी देती है और कहती है कि खराब मेडम हूँ.........
पोहरी के वार्ड क्रमांक 10 लाल कोठी के पास रहने वाले मकान निर्माण करने वाले ठेकेदार दौलतराम जाटव ने बताया कि मैने जुलाई 2025 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाखनीद के शौचालय की बात स्कूल की शाला प्रभारी श्रीमती प्रतिभा गंधर्व से शाला में शौचालय निर्माण की बात विद मटेरियल 40 हजार मे हुई थी। यह कार्य मैने जुलाई माह में कर दिया था।
मेडम ने निर्माण कार्य करते समय सामान खरीदने के लिए मुझे 25 हजार का भुगतान कर दिया था लेकिन शेष बचे 15 हजार रुपए आज दिनांक तक नहीं दिए है। इस बात की शिकायत मे पूर्व में पोहरी एसडीएम से भी कर चुका हूॅं,एसडीएम महोदय ने मेरी शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को इस पेमेंट के लिए विधिवत पत्र जारी कर दिया था लेकिन फिर भी मेडम ने मेरा भुगतान नहीं किया है।
मै खराब मेडम हूॅं,चोरी के केस में फंसा दूंगी
दौलतराम जाटव के शिकायती आवेदन के अनुसार शाला प्रभारी मैडम कहती है कि में पैसे नहीं दे रही हूं तुझे जो करना हैं वो कर, कौन-से कलेक्टर के पास जाकर शिकायत करना है कर दे, फांसी लगवा दे मुझे। ज्यादा करेगा तो तुझे यहीं पिटवा दूंगी ओर मैं तुझे चोरी के केश में फसा दूंगी फिर तू मेरे आगे-पीछे घूमेगा और उल्टे पैसे मुझे देगा।
ओर यह भी कहती है कि मैं बहुत खराब मेडम हूँ इसलिए तू शांत रहे तो ही ठीक है। इससे मुझे यह प्रतीत होता है कि डीपीसी, जीआरसीसी एवं इंजीनियर द्वारा शाला प्रभारी से पैसे ले लिये गये हैं। इस कारण से इसका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा हैं।
पोहरी के वार्ड क्रमांक 10 लाल कोठी के पास रहने वाले मकान निर्माण करने वाले ठेकेदार दौलतराम जाटव ने बताया कि मैने जुलाई 2025 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाखनीद के शौचालय की बात स्कूल की शाला प्रभारी श्रीमती प्रतिभा गंधर्व से शाला में शौचालय निर्माण की बात विद मटेरियल 40 हजार मे हुई थी। यह कार्य मैने जुलाई माह में कर दिया था।
मेडम ने निर्माण कार्य करते समय सामान खरीदने के लिए मुझे 25 हजार का भुगतान कर दिया था लेकिन शेष बचे 15 हजार रुपए आज दिनांक तक नहीं दिए है। इस बात की शिकायत मे पूर्व में पोहरी एसडीएम से भी कर चुका हूॅं,एसडीएम महोदय ने मेरी शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी को इस पेमेंट के लिए विधिवत पत्र जारी कर दिया था लेकिन फिर भी मेडम ने मेरा भुगतान नहीं किया है।
मै खराब मेडम हूॅं,चोरी के केस में फंसा दूंगी
दौलतराम जाटव के शिकायती आवेदन के अनुसार शाला प्रभारी मैडम कहती है कि में पैसे नहीं दे रही हूं तुझे जो करना हैं वो कर, कौन-से कलेक्टर के पास जाकर शिकायत करना है कर दे, फांसी लगवा दे मुझे। ज्यादा करेगा तो तुझे यहीं पिटवा दूंगी ओर मैं तुझे चोरी के केश में फसा दूंगी फिर तू मेरे आगे-पीछे घूमेगा और उल्टे पैसे मुझे देगा।
ओर यह भी कहती है कि मैं बहुत खराब मेडम हूँ इसलिए तू शांत रहे तो ही ठीक है। इससे मुझे यह प्रतीत होता है कि डीपीसी, जीआरसीसी एवं इंजीनियर द्वारा शाला प्रभारी से पैसे ले लिये गये हैं। इस कारण से इसका कोई निराकरण नहीं किया जा रहा हैं।