शिवपुरी। अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर कोलारस के कार्या गांव स्थित चिरोला धाम में 20 से 22 जनवरी तक तीन दिन कार्यक्रम चले। सुंदरकांड पाठ के बाद पारंपरिक खेल कुश्ती, दंगल, कबड्डी, घोड़ी दौड़ और नाल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
महिला कुश्ती में दो पहलवान, ग्वालियर की रानी राणा और दिल्ली की गायत्री के बीच जीत-हार के लिए दांव-पेच हुए। ग्वालियर की रानी ने गायत्री को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। नगद पुरस्कार 11 हजार और गायत्री को 5 हजार रु. मिला। वहीं, पुरुषों की प्रतियोगिता में 40 से अधिक पहलवान शामिल हुए।
फाइनल मुकाबला भिंड के बल्लू गुर्जर और ग्वालियर के कौशल गुर्जर के बीच हुआ। दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दोनों को 11-11 हजार रु. का नगद पुरस्कार मिला। 15 हजार इनाम का मुकाबला यूपी फिरोजाबाद के पारस गुर्जर ने ग्वालियर के कर्मवीर को हराकर 11 हजार रु. जीते। चिरोला धाम सेवा समिति एवं आयोजक रामस्वरूप रावत रिझाती ने प्रतियोगिताएं आयोजित कराई।
1.21 क्विंटल का नाल उठाकर समंत विजेता रहे
नाल प्रतियोगिता में ग्राम माड़ी के समंत गुर्जर ने 1.21 क्विंटल का नाल उठाकर 11 हजार का इनाम जीता। पिछोर के सागर गुर्जर दूसरे और विक्की ओझा तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में 5 टीमें शामिल हुई। पिछोर के राई से आनंद गुर्जर की टीम ने रिझाती की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
राई टीम को 11 हजार और रिझाती को 7 हजार का इनाम मिला। ॥घोड़ी घोड़ी दौड़ दौड़ प्रतियोगिता प्रतियोगिता कराई गई। एक किमी की दौड़ में गुढा गांव के विदेशसिंह यादव की घोड़ी ने 1 किमी की रेस जीतकर 5100 रु. का नगद इनाम जीता। आनंद गुर्जर की घोड़ी दूसरे और आशाराम की तीसरे स्थान पर रही।