दिनारा। दिनारा तहसील क्षेत्र के संकुल केंद्र में प्राचार्य पदभार परिवर्तन को लेकर पूर्व प्रभारी प्राचार्य गीतांजलि यादव -ने नाराजगी जताई है। उन्होंने संकुल केंद्र के सोशल मीडिया ग्रुप पर एक मैसेज साझा कर बीईओ करैरा स्वीटी मंगल, वर्तमान प्रभारी प्राचार्य केदारनाथ गुप्ता, शिक्षक एके कबीर तथा पूर्व बीईओ जगभान सिंह लोधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गीतांजलि यादव ने कहा कि ये चारों मिलकर उनका स्थानांतरण भी करा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ द्वारा संकुल केंद्र का प्रभार बदलकर केदारनाथ गुप्ता को सौंपा गया है। प्रतिवेदन में गीतांजलि यादव पर समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में रुचि न लेने, अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही,एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान न करने तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना जैसे आरोप लगाए गए थे।
गीतांजलि यादव ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिन कार्यों के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया है, उनकी जिम्मेदारी पहले ही केदारनाथ गुप्ता और एके कबीर को सौंपी जा चुकी थी। ऐसे में उनके ऊपर लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके पास प्राचार्य का वर्तमान में प्रभार है, वे विद्यालय से प्रायः ढाई बजे ही चले जाते हैं और गणित विषय में प्रवेश भी कम लेते हैं ताकि उन्हें कम कार्य करना पड़े। गीतांजलि यादव ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के के समक्ष विभागीय स्तर पर रखेंगी और आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय का भी सहारा लेंगी।
काम संतोषजनक नहीं था
संकुल प्राचार्य के बहुत दायित्व होते है। वह न किसी मीटिंग में आती थीं और न ही जुड़ती थीं। यदि आती भी थीं तो उनका कार्य के प्रति वह नजरिया नहीं रहता था। हम चाहते थे कि जैसे पूरा ब्लॉक पूरा जिला काम कर रहा है वैसे आप करें। उनका काम संतोषजनक नहीं था।
स्वीटी मंगल, बीईओ, करैरा