SHIVPURI NEWS - खाकी वर्दी धारी नशे की हालत में सड़क पर झूमता हुआ वायरल,यह बोले अधिकारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले बडोदी क्षेत्र में आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे  आरक्षक नशे की हालत में बीच रोड पर चलता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर राहगीरों ने उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब यह वीडियो मीडिया के पास पहुंची तो मीडिया ने उस आरक्षक की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की,तब यह पता चला कि यह आरक्षक जेल पुलिस का हैं। जो कि बर्खास्त होने के कारण नशे की हालत में बीच सड़क पर घूम रहा हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले बडोदी क्षेत्र में आज शुक्रवार दोपहर 1 जेल आरक्षक नशे की हालत में बीच रोड पर झूमता हुआ दिखाई दिया आरक्षक शराब के नशे में था।  आरक्षक से राह चलते हुए राहगीर ने बातचीत की तो उसने बताया कि उसका नाम कुलदीप कुशवाह निवासी मुरैना का होना बताया,और वह जेल पुलिस में आरक्षक के पद पर अशोकनगर जेल में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि एक विभागीय जांच के दौरान उसे बर्खास्त कर जेल से उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान होकर इस हालत में बीच रोड पर घूम रहा हैं।

इनका कहना हैं
आपके द्वारा बताया गया वीडियो में दिख रहा आरक्षक कुलदीप कुशवाह हैं जो कि अशोकनगर जेल में पदस्थ था और रोज-रोज खाने पीने की हरकतों के कारण उसको बर्खास्त कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
राम शिरोमणि पांडेय,जेलर सर्किल जेल शिवपुरी