कोलारस। कोलारस के सरजापुर गांव में 25 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक छोटी यादव (25) पत्नी लाखन यादव को बुधवार की रात सीने में दर्द हुआ। नाक से खून आने पर परिजन इलाज कराने कोलारस अस्पताल लाए। डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष का ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप है। पुलिस ने पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट में मौत की असली - वजह पता चलेगी।