शिवपुरी। शिवपुरी जिले में निशुल्क शिक्षा का अधिकार के तहत कुल 1438 सीटें आवंटित है,इस वर्ष शिक्षा सत्र 2025-2026 के लिए 1466 बच्चो ने आदेवन किए है। शिवपुरी जिले के 502 प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन दिए जाऐगें। बताया जा रहा है कि निशुल्क एडमिशन के लिए शत प्रतिशत आवेदन हुए है लेकिन फार्मो के बैरिकेशन नही होने के कारण मप्र में शिवपुरी जिले 54 में से 45 नंबर पर आ गया है।
निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले में आवेदन करने वाले बच्चों की संख्या तो जिले में निर्धारित सीटों से भी अधिक हो गई है। निकट भविष्य में उनकी संख्या और अधिक होने की भी संभावना है, परंतु जिस दृढ़ता के साथ निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा का अधिकार पाने के लिए बच्चों के अभिभावकों द्वारा आवेदन किए गए हैं, उतनी जिम्मेदारी के साथ दस्तावेजों को वेरिफिकेशन कराने के लिए अभिभावक सत्यापन केन्द्रों पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि लोग शिक्षा अधिकार पाने के लिए आवेदन कराने में तो अव्वल साबित हुए हैं, परंतु वेरिफिकेशन कराने में पिछड़ गए हैं। यही कारण है कि आवेदनों के साथ संलग्न दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के मामले में जिले की स्थिति प्रदेश के 55 जिलों में से 45 वे स्थान पर है।
...तो स्वतः निरस्त हो जाएगा आवेदनः
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित है। आनलाइन आवेदन के साथ दर्ज की गई आवश्यक जानकारी के मूल दस्तावेज लेकन चुने हुए जन शिक्षा केंद्र पर अंतिम तिथि 23 मई 2025 के पूर्व सत्यापन कराना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत 29 मई को रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन किया जा है। 10 जून तक आवेदन को आवंटित स्कूल में प्रवेश तक पहुंचाना आवश्यक है।
बदरवास विकासखंड में 281 आवेदन आए है जिसमें 181 आवेदनो का वैरीफिकेशन हअुा है। इसी प्रकार करैरा में 189 आवेदन प्राप्त ओर बैरिकेशन 104,खनियाधाना में 54 आवेदन प्राप्त और मात्र 11 आवेदनो का वेरिफिकेशन हुआ है। वही कोलारस में 184 आवेदन प्राप्त है और 113 का वेरिफिकेशन हुआ है। वही नरवर विकासखंड में 117 आवेदन प्राप्त हुए है और 72 आवेदनो का वेरिफिकेशन हुआ है और पिछोर में 103 आवेदन प्राप्त और 65 का वेरिफिकेशन हुआ है और पोहरी में 38 आवेदन और 17 का वेरिफिकेशन हुआ है और शिवपुरी में 500 आवेदन प्राप्त है और 340 का वेरिफिकेशन हुआ है।
इनका कहना हैं
जिले भर में जितनी सीटों पर आरटीई के एडमिशन दिए जाने हैं. उनसे कहीं अधिक आवेदन आ चुके हैं. परंतु दस्तावेजों के सत्यापन के मामले में हम पिछड़ गए हैं, क्योंकि आवेदनकर्ताओं के मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है। इस कारण हमारे कर्मचारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। सभी आवेदनकर्ता 23 मई से पहले अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा लें, अन्यथा उनके आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएंगे।
उमेश करारे, एपीसी, मोबिलाइजेशन