BF के साथ चली गई Wife, ना पति कुछ कर पाया ना पुलिस

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में गुरुवार का एक अजीब मामला सामने आया जिसकी चर्चा मीडिया ने हैडलाइन बनाया। पति के सामने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर एक महिला अड गई थी वही महिला का पति विरोध कर रहा था,और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा था,लेकिन महिला नहीं मानी और प्रेमी के साथ चली गई। पुलिस भी सब कुछ जानकर कुछ नहीं कर पाई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बमेरा निवासी लक्ष्मी जाटव की शादी 8 साल पहले विनोद जाटव निवासी दबिया कला से हुई थी। दोनों के एक बेटा हुआ और कुछ दिन बाद लक्ष्मी अपने प्रेमी महेन्द्र जाटव के साथ चली गई। प्रेमी से भी एक बेटा लक्ष्मी के हुआ। कुछ साल प्रेमी के साथ रहने के बाद लक्ष्मी फिर अपने पति के पास आ गई।

अब फिर महिला अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है, लेकिन पति ऐसा नहीं चाहता। इसी को लेकर पत्नी, पत्नी व प्रेमी तीनो पुलिस थाने पहुंचे और काफी देर तक समझाइस के बाद महिला अपने प्रेमी महेन्द्र के साथ चली गई। पुलिस का कहना है कि वह इस तरफ के मामलो में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती।