भोपाल। शिवपुरी-गुना के सांसद और केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक पर मामला दर्ज कर लिया है।
अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता डग्गी राजा उर्फ गोपाल सिंह चौहान एक लोधी समाज की शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। इस शादी में पूर्व विधायक ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। वही यादव समाज के खिलाफ बयान बाजी की। इस अभद्र भाषा का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल पर वायरल कर दिया था।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो वायरल होते होते चंदेरी के रहने वाले नारायण सिंह यादव के पास पहुंच गया। इस वीडियो के साक्ष्य सहित और अन्य यादव समाज के 20 लोगो को लेकर नारायण सिंह चंदेरी थाना पहुंचे और इस मामले की शिकायत की। नारायणा सिंह यादव का कहना हे कि हमारे महाराज के खिलाफ तो अभद्र भाषा है साथ में इस भाषावली से लोधी और ठाकुर समाज में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए पूर्व विधायक डग्गी राजा पर मामला दर्ज किया जाए। अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना में पूर्व विधायक डग्गी राजा पर BNS 173 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।