ललित मुदगल @ शिवुपरी। शिवपुरी शहर में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में स्वदेशी के नाम पर लगाए गए मेले में शासन को 30 लाख का चूना लगा दिया गया है। इसमें नगर पालिका को 25 लाख का चंदा लग गया। लॉकल फॉर वोकल के मंत्र पर लगाए इस मेले में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन को मेला सयोजक गोपाल गौड़ ने अपने गणित मे उलझा दिया और उनकी रूतवे को इस्तेमाल कर लिया। कुल मिलाकर स्वदेशी के नाम पर भारतीय के दिलो में उतरने के लिए प्रयोग किया जाने वाले स्वदेशी शब्द से शिवपुरी के प्रशासन सहित शहर के प्रत्येक नागरिक को कटनी वाला चूना गोपाल गौड ने लगा दिया,चलिए इस मामले का एक्सरे करते है।
गांधी पार्क बुक था,11 लाख 50 हजार में
स्वदेशी फैमिली मेगा सेल बाजार के बैनर तले शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा था। इस मेले का आयोजन 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक होना था। इस मेले के आयोजन के लिए आयोजन कर्ता ने नगर पालिका से नियमानुसार मेला लगाने के लिए परमिशन ली और गांधी पार्क मैदान के लिए नगर पालिका शिवपुरी को 11 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे,इतनी राशि में नगर पालिका ने इस मेले के लिए 150 बाई 200 की जगह दी थी।
इसी बीच स्वदेशी जागरण मंच का मेला लग गया
बताया जा रहा है कि स्वदेशी जागरण मंच के मेले की तिथि की घोषणा हो गई। स्वदेशी जागरण मंच के शिवपुरी के जिला सयोजक गोपाल कृष्ण गौड ने भी गांधी पार्क में मेला लगाने की अनुमति के लिए 5 जनवरी से 11 जनवरी के लिए आवेदन किया,लेकिन नगर पालिका ने इस दिनांक में गांधी पार्क को बुक कर चुका था इसलिए यह आवेदन निरस्त कर दिया गया।
गोपाल गौड़ ने शुरू की राजनीति
बताया जा रहा है कि स्वदेशी के नाम पर गोपाल गौड़ ने राजनीति शुरू की और जा पहुंचे शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के पास ओर भोपाल से लेकर दबाब की राजनीति शुरू कर दी और अंत:प्रेशर में आकर सीएमओ शिवपुरी इशांक धाकड को स्वदेशी फैमिली मेगा सेल बाजार की मेले की अनुमति निरस्त करनी पडी ओर स्वदेशी जागरण मंच के मेले को नि:शुल्क अनुमति देनी पडी,इससे नगर पालिका को 11 लाख 50 हजार का नुकसान हो गया।
मुफ्त मेले के नाम पर लाखों की वसूली
स्वदेशी जागरण मंच के मेले में लगभग 150 दुकानो लगाई जा रही है,इसके अतिरिक्त 50 स्टॉल और झूले लगाए जा रहे है। लगभग 40 लाख की वसूली का अनुमान है। जगह मुफ्त ली गई है और पैसा लेकर जगह दी जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच को कितनी जगह में मेला लगाया है उस हिसाब से नगर पालिका की कीमत से गांधी पार्क का किराया जोडा जाए तो लगभग 25 लाख से अधिक होता है।
नगर पालिका की सफाई और मंच फ्री
इस मेले में दबाव की राजनीति कर नगर पालिका से मुफ्त मंच लगावा लिया है। जिसका किराया लगभग 2 लाख रुपए होता है। वही नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित नगर पालिका के संसाधनों का मुफ्त उपयोग किया जाऐगा।
अन्य विभागों के भी लगेंगे स्टॉल,लेकिन रेंट से
जानकारी मिल रही है कि शिवपुरी के अन्य विभागों के स्टॉल भी इस मेले मे लगाए जा रहे है,शासन से मुक्त मिलने वाली जगह का शासन के अन्य विभाग मेले के आयोजन कर्ता को रेंट देगें।
कुल मिलाकर 30 लाख का नुकसान नगर पालिका को हुआ है नगर पालिका जहां कर्मचारियों को वेतन देने में परेशान हो रही है उसकी वित्तीय स्थिति कमजोर है ऐसे में 30 लाख रुपए का नुकसान नगर पालिका को हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए अब नगर पालिका शहर की जनता पर नए टैक्स लगाएगी। स्वदेशी जागरण मंच के नाम पर नेतागिरी कर रहे गोपाल गौड़ ने विधायक की वीटो का इस्तेमाल किया है। खबर यह भी मिल रही है कि इस मेले के लगोन के लिए अन्य जगह से चंदा भी किया है। कुल मिलाकर आधा करोड़ का खेला इस मेले के नाम पर खेला गया है।
गांधी पार्क बुक था,11 लाख 50 हजार में
स्वदेशी फैमिली मेगा सेल बाजार के बैनर तले शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा था। इस मेले का आयोजन 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक होना था। इस मेले के आयोजन के लिए आयोजन कर्ता ने नगर पालिका से नियमानुसार मेला लगाने के लिए परमिशन ली और गांधी पार्क मैदान के लिए नगर पालिका शिवपुरी को 11 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे,इतनी राशि में नगर पालिका ने इस मेले के लिए 150 बाई 200 की जगह दी थी।
इसी बीच स्वदेशी जागरण मंच का मेला लग गया
बताया जा रहा है कि स्वदेशी जागरण मंच के मेले की तिथि की घोषणा हो गई। स्वदेशी जागरण मंच के शिवपुरी के जिला सयोजक गोपाल कृष्ण गौड ने भी गांधी पार्क में मेला लगाने की अनुमति के लिए 5 जनवरी से 11 जनवरी के लिए आवेदन किया,लेकिन नगर पालिका ने इस दिनांक में गांधी पार्क को बुक कर चुका था इसलिए यह आवेदन निरस्त कर दिया गया।
गोपाल गौड़ ने शुरू की राजनीति
बताया जा रहा है कि स्वदेशी के नाम पर गोपाल गौड़ ने राजनीति शुरू की और जा पहुंचे शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के पास ओर भोपाल से लेकर दबाब की राजनीति शुरू कर दी और अंत:प्रेशर में आकर सीएमओ शिवपुरी इशांक धाकड को स्वदेशी फैमिली मेगा सेल बाजार की मेले की अनुमति निरस्त करनी पडी ओर स्वदेशी जागरण मंच के मेले को नि:शुल्क अनुमति देनी पडी,इससे नगर पालिका को 11 लाख 50 हजार का नुकसान हो गया।
मुफ्त मेले के नाम पर लाखों की वसूली
स्वदेशी जागरण मंच के मेले में लगभग 150 दुकानो लगाई जा रही है,इसके अतिरिक्त 50 स्टॉल और झूले लगाए जा रहे है। लगभग 40 लाख की वसूली का अनुमान है। जगह मुफ्त ली गई है और पैसा लेकर जगह दी जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच को कितनी जगह में मेला लगाया है उस हिसाब से नगर पालिका की कीमत से गांधी पार्क का किराया जोडा जाए तो लगभग 25 लाख से अधिक होता है।
नगर पालिका की सफाई और मंच फ्री
इस मेले में दबाव की राजनीति कर नगर पालिका से मुफ्त मंच लगावा लिया है। जिसका किराया लगभग 2 लाख रुपए होता है। वही नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित नगर पालिका के संसाधनों का मुफ्त उपयोग किया जाऐगा।
अन्य विभागों के भी लगेंगे स्टॉल,लेकिन रेंट से
जानकारी मिल रही है कि शिवपुरी के अन्य विभागों के स्टॉल भी इस मेले मे लगाए जा रहे है,शासन से मुक्त मिलने वाली जगह का शासन के अन्य विभाग मेले के आयोजन कर्ता को रेंट देगें।
कुल मिलाकर 30 लाख का नुकसान नगर पालिका को हुआ है नगर पालिका जहां कर्मचारियों को वेतन देने में परेशान हो रही है उसकी वित्तीय स्थिति कमजोर है ऐसे में 30 लाख रुपए का नुकसान नगर पालिका को हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए अब नगर पालिका शहर की जनता पर नए टैक्स लगाएगी। स्वदेशी जागरण मंच के नाम पर नेतागिरी कर रहे गोपाल गौड़ ने विधायक की वीटो का इस्तेमाल किया है। खबर यह भी मिल रही है कि इस मेले के लगोन के लिए अन्य जगह से चंदा भी किया है। कुल मिलाकर आधा करोड़ का खेला इस मेले के नाम पर खेला गया है।