SHIVPURI में बफर जोन मे पहुंची आवारा मादा टाइगर, गाय का शिकार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में सुरवाया थाना सीमा में टाइगर रिजर्व से लगे सरदारपुरा गांव में बांधवगढ़ की बाघिन सरसों के खेत में पहुंच गई। बाघिन ने गाय का शिकार भी किया है। बफर जोन में आने के कारण सामान्य वन मंडल की टीम भी सक्रिय हो गई है। बता दें कि 1 जनवरी को इसी बाघिन ने डोंगर गांव में 75 साल के बुजुर्ग पर हमला कर दिया था। दूसरे गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

टाइगर रिजर्व शिवपुरी के मध्य रेंज में 27 दिसंबर 2025 को छोड़ी गई बांधवगढ़ की बाघिन एमटी-6 रविवार को सुरवाया के सरदारपुरा गांव में सरसों के खेत में पहुंच गई। किसी ग्रामीण ने बाघिन का फोटो खींच लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाघिन ने एक गाय का शिकार कर लिया है। बाघिन के आने पर किसानों ने डर के कारण खेतों पर जाना छोड़ दिया है। बफर जोन में बाघिन के आते ही सामान्य वन मंडल की टीम सक्रिय हो गई। टाइगर रिजर्व की टीम के साथ बाघिन पर निगरानी रखी जा रही है।

1 जनवरी को वृद्ध पर किया था हमला
ट्रैकिंग के दौरान बांधवगढ़ की बाघिन 1 जनवरी 2026 को डोंगर गांव पहुंच गई थी। शौच करके लौट रहे 75 साल के शिवलाल पाल पर हमला कर दिया था। ग्रामीणों के हल्ला करने पर बाघिन सरसों के खेत में भाग गई थी। इससे पहले बाघिन 8 पिल्लों को खा गई थी। किसी तरह बाघिन को हाथी और जेसीबी की मदद से रिजर्व की ओर भगाया। अब चौथे दिन सरदारपुरा गांव के खेतों में पहुंच गई।

गाय मालिक को रिजर्व की ओर से मुआवजा मिलेगा
टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघिन बफर जोन में आ गई है। सामान्य वन मंडल की टीम भी टाइगर रिजर्व की टीम के साथ निगरानी कर रही है। टाइगर ने एक गाय का शिकार भी किया है। गाय मालिक को रिजर्व की ओर से विधिवत मुआवजा दिया जाएगा। -
सुधांशु यादव,
डीएफओ, सामान्य वन मंडल शिवपुरी