SHIVPURI में सम्राट ब्लैकमेलर गिरफ्तार, महिला मित्र के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

Bhopal Samachar

करैरा। महिला से दोस्ती का फायदा उठाकर निजी फोटो वायरल करने की धमकी देने और 5 लाख रुपये की अड़ीबाजी करने वाले एक आरोपी को करैरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला को फोटो के नाम पर डराने के साथ-साथ उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, न्यू तहसील के पीछे रहने वाले आरोपी सम्राट जाटव की एक महिला से करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने कुछ व्यक्तिगत फोटो अपने पास रख लिए। इन्हीं फोटो को आधार बनाकर उसने महिला से 5 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने महिला को डराया कि यदि उसने रकम नहीं दी, तो वह उसके परिवार को खत्म कर देगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई 5 जनवरी को पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(5) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई और उनकी टीम ने घेराबंदी कर 6 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सम्राट जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है।