शिवपुरी में स्वदेशी मेला अर्थात मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन @ गोपाल K गौड़

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले लग रहे मेला विवादों में घिर गया है। स्वदेशी उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गया मेला शुद्ध रूप से लूट का केंद्र बन गया है। मेले में बनाए गए मंच पर कुर्सी पर विराजमान होने की रेट 25 हजार रुपए रखी गई है। वही इस मेले का बीते रोज धूमधाम से उद्घाटन हो गया,लेकिन गांधी पार्क में लगाए गए मेले में गांधी जी की समाधि स्थल को गोदाम बना दिया। स्वदेशी के नाम पर रचे गए इस खेल में स्वदेशी के ब्रांड एंबेसडर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि का 2 फूल भी नसीब नहीं हुए है।

शिवपुरी में गांधी पार्क मे स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले लगाए गए मेले में स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के सयोजक गोपाल गौड़ ने स्वदेशी के नाम पर प्रशासन पर प्रेशर बनाकर नगर पालिका के 12 लाख का नुकसान कर दिया। इससे पूर्व यह जगह स्वदेशी फैमिली मेघा फेयर बाजार ने गांधी पार्क में मेला लगाने की अनुमति प्राप्त की थी,लेकिन इसी समय स्वदेशी मंच का मेला लग गया और स्वदेशी मेघा फेयर के नगर पालिका में जमा 11 लाख 50 हजार रूपये वापिस करने पडे।

इस मामले में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष शशि शर्मा ने आज सुबह सबसे पहले गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इस शहर में स्वदेशी के नाम पर खेल खेला गया है। इस देश में स्वदेशी की सबसे पहले ब्रांडिंग राष्ट्रपिता महात्मा ने अपने हाथ से बनाए गए वस्त्रो का पहना था। उनका ही यहां अपमान किया गया है। यहा बीते रोज धूमधाम से मेले का उद्घाटन कर दिया गया लेकिन यहां समाधि से धूल भी साफ नहीं की और 2 फूल भी अर्पित नहीं किए है।

मंच पर 25 हजार की कुर्सी की कीमत
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मेले के नाम पर लूट की जा रही है। मेरे पास मेला सयोजंक का गोपाल कृष्ण गौड़ का फोन आया था कहा था कि आप हमे मेले में 25 हजार का चंदा दो और अपना फोटो इस मेले के बैनर पोस्टर पर लगेगा और मंच पर कुर्सी मिलेगी,हमरे सम्मान मना कर दिया कि एक मंच की कुर्सी पर कीमत 25 हजार नही हो सकती। हमें पैसा देकर समाज सेवा का फेस नहीं बनना है।

गोपाल गौड़ को नोटिस जारी होना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा का कहना है कि स्वदेशी फैमिली मेघा फेयर का मेले का आवेदन निरस्त कराकर हमारी संस्था का लगभग 12 लाख का नुकसान किया है। मुफ्त में जगह ली है और इस मेले में लगभग 150 दुकान इसके साथ ही स्टॉल अलग से लगाई गई है। इस सभी से लाखों रुपए की वसूली की है,वही मंच पर बैठने के लिए चंदा वसूली भी की गई है। नगर पालिका इस मेले में मुफ्त जगह भी दे रही है और मंच भी फ्री मे लगा दिया गया है। कुल मिलाकर लाखों रुपए का नुकसान किया गया हैं। नगर पालिका को पैसे की बहुत आवश्यकता है वित्तीय स्थिति खराब है,अब मेला सयोजन गोपाल गौड़ से वसूली के नोटिस जाने चाहिए क्योंकि यहां इस चीज का पैसा वसूला जा रहा है।

कुल मिलाकर मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन
गोपाल गौड़ ने स्वदेशी जागरण मंच के नाम पर लाखो का खेला कर दिया। मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन वाली कहावत का चरितार्थ कर दिया। टेंट के व्यवसाई गोपाल गौड़ ने अपने टेंट को गाडकर लाखो रूपए वसूली कर ली वही गोपाल ने अपनी माया में शहर के बडे बडे नेताओ का कुर्सी और मंच का लालच देकर फसा लिया और लाखों रुपए का खेला कर दिया।