SHIVPURI में मातम के बीच मची अफरा-तफरी: खाना बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग

Bhopal Samachar

कोलारस । जिले के कोलारस कस्बे में सोमवार रात एक तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब भोजन बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइपलाइन में अचानक भीषण आग लग गई। काली माता मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में करीब एक हजार लोग मौजूद थे। पाइपलाइन से निकली आग की लपटों ने देखते ही देखते टेंट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी जनहानि और भीषण हादसा टल गया।

यह घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे काली माता मंदिर के पास हुई। यहां बावरिया जाटव के निधन के बाद उनके परिजनों ने तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें लगभग एक हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। हलवाई के टेंट में भोजन बनाते समय अचानक एलपीजी गैस सिलेंडर की पाइपलाइन निकल गई और उसमें आग लग गई।

पाइप की लंबाई ज्यादा होने से टेंट तक पहुंची आग
पाइपलाइन की अधिक लंबाई के कारण गैस प्रेशर से उछलने लगी, जिससे आग तेजी से टेंट तक फैल गई। अचानक आग भड़कने से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले गैस लाइन की आग बुझाई और फिर पानी डालकर टेंट में लगी आग पर नियंत्रण पाया।

इस आगजनी में किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, टेंट को नुकसान पहुंचा और कार्यक्रम के लिए तैयार की गई भोजन सामग्री भी खराब हो गई। समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।