SHIVPURI NEWS - अस्पताल में लूट, 108 एंबुलेंस चालक ने वसूले प्रसूता के परिजनों से पैसे, वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला अस्पताल में सीजर डिलीवरी के बाद एक महिला से घर छोड़ने के एवज में एंबुलेंस चालक द्वारा 800 रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। करैरा के ग्राम राजगढ़ निवासी शीला झा उम्र 22 साल ने 10 मई को सीजर डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया। अस्पताल ने उन्हें दोपहर 3 बजे छुट्टी दे दी, लेकिन सरकारी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई।

परिजनों ने 108 नंबर पर कई बार कॉल की, लेकिन हर बार 15-20 मिनट बाद कॉल करने को कहा गया। पूरी रात जच्चा-बच्चा अस्पताल में एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। 11 मई की सुबह अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस (क्रमांक CG04NR9465) के चालक से बात की गई। चालक ने एंबुलेंस को शिवपुरी ब्लॉक की बताकर राजगढ़ छोड़ने के लिए 800 रुपये मांगे।

मजबूरी में परिजनों ने सौदा स्वीकार किया और 9:30 बजे गांव पहुंचे। चालक ने 500 रुपये नकद और 300 रुपये फोन पे से वसूल लिए। महिला के पति अरविंद झा ने बताया कि स्टाफ ने छुट्टी के बाद कोई मदद नहीं की और बाहर निकाल दिया गया। सौदेबाजी और पैसे वसूली का वीडियो परिजनों ने बना लिया। वीडियो में चालक यह कहते हुए दिख रहा है कि "भोपाल वालों ने सिस्टम बिगाड़ दिया है, पहले हम चंदेरी-बामौरकला तक गाड़ी ले जाते थे।"

प्रसूताओं के लिए एंबुलेंस सेवा निःशुल्क है। यदि किसी एंबुलेंस चालक ने जच्चा-बच्चा को घर छोड़ने के एवज में रुपए वसूले हैं तो हम कार्रवाई करेंगे। मामले में पेनल्टी की कार्रवाई करेंगे। - डॉ. संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ,