बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास कस्बे में स्टेशन रोड के मोड़ पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
युवक की पहचान श्रीपुर चक्क गांव निवासी रमन शर्मा के रूप में हुई है। वह पुरुषोत्तम धाम मंदिर के पास रहते थे। जानकारी के अनुसार, रमन अपने घर से पान खाने की बात कहकर बाइक से निकले थे। वापस लौटते समय स्टेशन रोड के मोड़ पर उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
बदरवास थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।