MADHAV NATIONAL PARK - मादा टाइगर गुड्डी घसारी के पुल से निकली है झांसी रोड पर, पंसद नही सरकारी पति

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एमटीआर की मादा टाइगर एमटी-4 गुड्डी का वीडियो वायरल हो रहा है। टाइगर एमटी-4 को 10 मार्च 2025 को पन्ना से कोटा बीट छोड़ गया था। कोटा बीट माधव टाइगर रिजर्व की दक्षिण रेंज क्षेत्र मे है। दक्षिण रेंज क्षेत्र के कर्मचारियों ने इस बाघिन का गुड्डी के नाम से पुकारते है। बताया गया है कि बीते मंगलवार को मादा टाइगर गुड्डी दिन भर सैलिंग क्लब पर ही बैठी रही। स्थानीय स्टाफ से दिनभर गुड्डी फोटो शूट करती रही थी।

देर शाम को झांसी रोड क्रॉस किया है गुड्डी ने
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन भर सैलिंग क्लब पर गुड्डी विचरण करती रही और रोड किनारे बैठी रही थी। फिर शाम को वह टावर की ओर चली गई थी उसके बाद ही वह घसारी के पुल के पास से झांसी रोड को क्रॉस किया और मझेरा खदान क्षेत्र की ओर निकल गई। इसी दौरान ही किसी कार सवार ने गुड्डी का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

एक टाइगर के साथ 9 वन्य कर्मियों की ड्यूटी
माधव टाइगर रिजर्व मे वर्तमान समय में 5 टाइगर मौजूद है वही 2 शावक भी है। इस प्रकार टोटल टाइगर की संख्या 7 है। जानकारी मिल रही है कि एक टाइगर के पर हमेशा एक ट्रेकिंग टीम चलती है,जिसमे 3 वन्य कर्मियों की ड्यूटी रहती है।

तांडव ने बनाई अपनी टेरिटरी
एमटी-5 टाइगर तांडव ने अपनी टेरिटरी बना ली है। तांडव अपना अधिकांश समय कोटा बीट के मऊआखेडा क्षेत्र में तालाब के पास अपना समय गुजरता है वही मादा टाइगर माधव टाइगर रिजर्व में बने लोहे वाले पुल के पास सिद्ध बाबा के पास बहने वाले झरने के पास गुजरती है,लेकिन गुड्डी को सरकारी पति तांडव पसंद नही है दोनो एक साथ अभी तक नहीं देखे गए है।

अधूरी पड़ी है बाउंड्री
दक्षिण रेंज क्षेत्र में टाइगर लाने से पूर्व माधव टाइगर रिजर्व के शहरी सीमा को कवर करने के लिए साढे 13 किलोमीटर की बाउंड्री वाल बननी थी,लेकिन इसका काम अभी अधूरा है इस कारण ही गुड्डी रिजर्व क्षेत्र से बफर जोन में निकल जाती है। बताया जा  रहा है इससे पूर्व मादा टाइगर गुडडी कई बार घसारी के पुल के पास निकली है और मझेरा क्षेत्र की ओर गई है एकाध दिन गुजराने के बाद वह फिर पुन:अपनी टेरिटरी में आ जाती है। गुड्डी के पीछे टाईगर ट्रेकिंग टीम भी अपनी ड्यूटी कर रही है।