KUNO NATIONAL PARK - 4 चीते हनुमान ​मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, पुजारी छत पर, इधर माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश

Bhopal Samachar

भोपाल। शिवपुरी-श्योपुर जिले के सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क की चीतो की 2 फैमिली कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकल चुकी है। ज्वाला अपने तीनो शावकों को लेकर सबलगढ़ क्षेत्र में पर्यटन कर रही है तो वही मादा चीता गामिनी अपने चारो शावकों को लेकर शिवपुरी के जंगलों में विचरण कर रही है। गामिनी की फैमिली सतनवाड़ा वन क्षेत्र राजा की मुढैरी के समीप बसे गांव सेमरी मे बीते 2 दिन पूर्व लॉकेट हुई थी अब यह फैमिली माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर चुकी है ऐसी खबर मिल रही है।

ज्वाला सहित 4 चीते पहुंचे हनुमान मंदिर में दर्शन करने
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर वीरपुर में भ्रमण कर ही थी,बीते रोज वह वीरपुर से चलकर सबलगढ़ क्षेत्र के खिन्नी हनुमान मंदिर पहुंच गए। बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब पुजारी सियाराम त्यागी पूजा कर बाहर निकले तो उन्होंने चीतों को मंदिर परिसर में बैठे देखा और घबराकर छत पर बने कमरे में जा छिपे।

सूचना मिलने पर ग्रामीणों और मॉनिटरिंग टीम ने देखा कि चीतों की नजर मंदिर की पानी टंकी की ओर है। एक व्यक्ति ने टंकी चालू की, जिससे उन्होंने पानी पिया और फिर मंदिर के बाहर एक पेड़ की छांव में आराम करने लगे। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

गामिनी का माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश की सूचना
पिछले कई दिनो से गामिनी अपने 4 शावकों को लेकर शिवपुरी जिले के पर्यटन को निकली है। मादा चीता गामिनी शिवपुरी जिले में सबसे पहले पोहरी विधानसभा के गांवों में लॉकेट हुई थी,उसके बाद सतनवाड़ा रेंज के कुंवरपुर रोड पर स्थित सेमरी गांव में देखा गया। 

बताया जाता है कि गामिनी और उसके चार शावकों को शिवपुरी जंगल पसंद आ गया है,वह लगातार शिकार भी कर रहे है। सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र की सीमा मे एक हिरण का भी शिकार चीतो ने किया है। यह फैमिली अब माधव टाईगर रिजर्व की सीमा में प्रवेश कर चुकी है।