SHIVPURI NEWS - नगर परिषद ने अतिक्रमण कर तान दी 19 दुकाने, कलेक्टर ने नीलामी प्रक्रिया रोकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर की शासकीय गोठान भूमि पर नगर परिषद नरवर द्वारा नियमों को दरकिनार कर 19 दुकानों का निर्माण कर दिया गया। इस भूमि पर न तो नगर परिषद का कोई स्वामित्व था और न ही निर्माण की पूर्व अनुमति। इसके बावजूद परिषद द्वारा दुकानों के निर्माण के बाद अब उनकी नीलामी और आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी।

प्रकरण को लेकर अरविंद जैन निवासी महावीरपुरा नरवर द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि सर्वे क्रमांक 810 की भूमि 1.15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में है, जो गौठान के लिए आरक्षित है। इसमें से भाग 810/1 एवं 810/2 शासकीय आबादी (गाँवठान) तथा भाग 810/3 नवीन शासकीय शाला भवन के रूप में दर्ज है।

आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने प्रकरण का परीक्षण किया और पाया कि भूमि शासकीय रिकॉर्ड में गांवठान व शाला भवन के रूप में दर्ज है, नगर परिषद का इसमें कोई आधिकारिक स्वामित्व नहीं है।

कलेक्टर चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा बनाई गई दुकानों की नीलामी अथवा आवंटन की किसी भी प्रक्रिया पर आगामी आदेश तक रोक लगाई जाती है। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी करैरा को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा सीएमओ नगर परिषद नरवर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।