पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा में कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी के खिलाफ दंगा भड़काने की धारा में खनियाधाना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सोशल मीडिया पोस्ट पर पीएम के खिलाफ गलत कमेंट करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपराध पंजीबद्ध कराया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 192 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना के भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक यादव ने पिछोर थाने में रविवार को अपराध पंजीबद्ध कराया है। विवेक यादव का कहना है कि कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी विनोद पांडेय ने 10 मई की रात 11 बजे भूपेंद्र खरे ने एक टिप्पणी की थी कि कायर पाकिस्तान ने धोखा देकर सीज फायर का 4 घंटे के पहले ही उल्लंघन किया।
राजस्थान, पंजाब, गुजरात के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया। बस ड्रोन और गोला बारूद की आवाज का शोर हो रहा है। भारत की सेना जवाब दे रही है। पाकिस्तान है कि अपनी आदतों से मानता ही नहीं है। भूपेंद्र खरे की टिप्पणी के जवाब में विनोद पांडेय ने लिखा है कि वो नहीं मानेगा आदरणीय। उसकी फितरत है ये, पर ये जो पीएम है, इसके लिए किसी ने अभद्र भाषा सच कहा था। जो आज साबित कर दिया।
विनोद पांडेय ने अपने फेसबुक पोस्ट में भारत के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। ऐसे शब्द का उपयोग कर विनोद पांडेय ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। खनियाधाना पुलिस ने विनोद पांडेय के खिलाफ कायमी कर ली है। विनोद पांडेय कांग्रेस के पिछोर विस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया समन्वय हैं।