शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बहार निकली मादा चीता की गामिनी की फैमिली को शिवपुरी जिले का जंगल पसंद आ रहा है। आज इस फैमिली को शिवपुरी जिले की सीमा में छठवां दिन है। कूनो से निकला 5 चीतों का एक झुंड इससे पूर्व शिवपुरी के समीप बसे गांव पिपरसमा तानपुर मे देखा गया था। रविवार को इन चीतो ने सेमरी गांव मे एक बछड़े का शिकार किया,जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। भीड़ के रूप मे पहुंचे ग्रामीण इससे पहले चीतों को कोई नुकसान पहुंचाते इससे पहले ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाइश देकर भीड़ को हटवाया।
सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र के रेंजर माधव सिंह सिकरवार ने बताया कि ग्राम सेमरी में रविवार को चीता मॉनिटरिंग टीम की सूचना के आधार पर ग्राम सेमरी में वन अमले के साथ पहुंचा था। जहां ग्रामीण भीड़ के रूप में खड़े भयभीत होकर खड़े हुए थे। ग्रामीणों को समझाकर भीड़ को हटाया, इसके बाद चीते जंगल की ओर निकल गए। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से भाग कर आए चीते पिछले एक सप्ताह से शिवपुरी में विचरण कर रहे हैं। पिछले दिनों जहां चीते तानपुर और पिपरसमा में देखे गए
पाठकों की जानकारी के अपटेड कर दे। इन बातो ने शनिवार की रात पोहरी रोड का क्रॉस किया है और यह सभी कुंवरपुर रोड पर स्थित राजा की मुढैरी के पास सेमरी गांव मे लॉकेट हुए है। यह क्षेत्र सतनवाडा रेंज में आता है वही इससे पूर्व आवारा ओवान चीता ( पवन ) भी इसी क्षेत्र मे आया था उसके बाद वह चिटौरा चिटोरी होते हुए माधव नेशनल पार्क की सीमा में प्रवेश कर गया था। यह चीते भी इसी ओर आगे बढ़ रहे है चीतो की यह फैमिली कभी भी माधव नेशनल पार्क की सीमा में प्रवेश कर सकती है,यह शिवपुरी के लिए शुभ समाचार है क्योंकि अगर यह चीते माधव नेशनल पार्क को अपनी टेरिटरी बनाते है तो शिवपुरी का माधव टाइगर रिजर्व बिग कैट फैमिली के 3 जानवर टाइगर चीता और तेंदुआ के निवास स्थान वाला देश का पहला टाइगर रिजर्व होगा।