अतुल जैन बामौरकलां। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाना सीमा मे रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे बामौर कलां नहर के पट्टपरा मोहल्ले स्थित एक खेत के ऊपर से निकल रही 33 केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन गिरने से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक भैंस, एक पड़िया और एक कुत्ता शामिल है। वहीं एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी टांग कटकर अलग हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दिनेश अहिरवार के खेत में हुआ, जो नहर के पास स्थित है। मृत मवेशियों में भैंस और पड़िया मनोहर राय पुत्र कोमल की थी, जबकि गाय नरेंद्र अहिरवार की और कुत्ता गुलाम सिंह का बताया गया है। हादसे के वक्त खेत में कोई व्यक्ति नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र ने बताया कि सुबह जब वे अपने खेत पर काम करने पहुंचे, तभी उनके सामने ही यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि इसी बिजली लाइन से पहले भी कई बार चिंगारियां निकलती रही हैं, लेकिन विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस लाइन की स्थिति काफी खराब है और यह खेतों के बीच से गुजरती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस लाइन को खेतों से हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की सतर्कता पर्याप्त है? हाई वोल्टेज लाइनें खेतों के ऊपर से गुजरती हैं, जिससे हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता है। किसानों और पशुपालकों की आजीविका का बड़ा हिस्सा मवेशियों पर निर्भर होता है, ऐसे में प्रशासन और विभाग को इस तरह की लापरवाही के लिए जवाबदेह बनाना जरूरी है।
इनका कहना है
कल शाम तेज आंधी के कारण खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन टूट गई थी। उसी के कारण मवेशियों को करंट लगा और उनकी ऑन स्पॉट मौत हो गई।" उन्होंने यह भी कहा कि विभाग मरम्मत कार्य जल्द पूरा करेगा और जिन लोगों के मवेशी मरे हैं, उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
सुरेंद्र कुर्मी, जेई विद्युत विभाग