SHIVPURI NEWS - पुलिस पर लगातार प्रहार, 7 दिन में तीसरी घटना, पढिए पूरी मामले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार पुलिस के साथ में गाली-गलौज एवं मारपीट की घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं अभी हाल ही में गुना बाईपास पर एक महिला से बदतमीजी कर रहे युवकों के द्वारा देहात थाना में पदस्थ आरक्षक मधुर श्रीवास्तव के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना सामने आई थी जिसपर देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनका जुलूस निकाल दिया था ऐसी ही एक घटना बीती रात जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा कॉलोनी के मोड़ पर कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे।

जिन्हें रोकने के लिए फिजिकल थाना में पदस्थ दो आरक्षक मामले को शांत कराने पहुंचे। जहां उन्होंने युवकों से हंगामा ना करने के लिए कहा था जिस पर एक युवक भड़क गया और आरक्षकों के साथ गाली-गलौज एवं बदतमीजी के साथ झूमाझटकी करने लगे। जिस पर आरक्षक की वर्दी भी फट गई। जिसे पकड़कर फिजिकल थाना ले जाया गया। और उस पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा कॉलोनी के मोड़ पर संस्कार वर्मा निवासी तारकेश्वर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क पर खड़े होकर हंगामा कर रहा था,इस हंगामा की खबर जब फिजिकल थाने को लगी तो फिजीकल थाने में पदस्थ आरक्षक प्रेम रावत एवं राजदेव सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत करने के लिए सभी युवकों को वहां से जाने के लिए कहा,जिस पर युवक संस्कार वर्मा के द्वारा आरक्षकों के साथ गाली-गलौज, बदतमीजी एवं झूमा झटकी करने लगा। 

जिससे आरक्षक के यहां पर चोट लग गई,जिस कारण आरक्षक की वर्दी भी फट गई मामला बिगड़ते देर आरक्षकों ने थाने से फोर्स बुलाया और हंगामा कर रहे युवको को मौके से हटाते हुए बदतमीजी कर रहे युवक को थाने ले आये,जिस पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया।

वही आज मेडिकल कॉलेज में एक पुलिसकर्मी के साथ उसकी पत्नी ने पब्लिक में अभ्रदता कर दी। जिसका वीडियो सोशल  पर वायरल हो रहा है। 

इनका कहना है
थाने पर सूचना मिलने हंगामे की सूचना मिलने पर दो आरक्षक हंगामा शांत कराने के लिए पहुंची,जहां युवक संस्कार वर्मा के द्वारा आरक्षकों के साथ गाली-गलौज,बदतमीजी एवं झूमा-झटकी की गई। जिससे आरक्षक के यहां चोट पहुंची है जिस कारण युवक पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। - फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव