SHIVPURI NEWS - रूपेपुर में विवाद: गर्भवती महिला के साथ मारपीट,एंबुलेंस से पहुंची एसपी के पास

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत टेकनपुर के मजरा रूपेपुर में सीसी रोड निर्माण को लेकर विवाद हो गया। एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। घटना 7 मई की शाम करीब 5 बजे की है।

अरुण लोधी ने बताया कि गांव में सीसी रोड का निर्माण चल रहा था। ग्राम के जिहान लोधी, उसका पुत्र बृजेन्द्र लोधी और बहू हसमुखी लोधी ने उनके घर के सामने आकर अभद्रता की। विरोध करने पर जिहान लोधी ने अरुण की गर्भवती पत्नी रामकन्या के पेट में लात मार दी।

बचाव में आई भाभी मनीषा लोधी पर बृजेन्द्र और उसकी मां हसमुखी लोधी ने फावड़े से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए पिछोर भेजा। वहां से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया। महिला की स्थिति अभी गंभीर है।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। साथ ही झूठे केस में फंसाने की बात कह रहे हैं। इससे पीड़ित परिवार भयभीत है। अरुण लोधी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।