SHIVPURI बिजली कटौती समाचार: शहर के इन क्षेत्रों मे रहेगी 1 बजे तक बत्ती गुल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मेन्टिनेन्स के कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही बालाजी धाम उपकेन्‍द्र के अंतर्गत संबंधित समस्त क्षेत्रों में 11 मई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

 11 के.व्‍ही. कत्था मिल  फीडर के बंद रहने से मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा कत्था मिल के आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार उक्त 11 के.व्ही. हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से  मेडिकल कॉलेज, तात्‍या टोपे नगर, ठकुरपुरा कत्था मिल के आसपास का  क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा इसी प्रकार 11 के.व्‍ही. एस.ए.एफ. फीडर के बंद रहने से बालाजी धाम, कटमई, एस.ए.एफ. बटालियन एवं आसपास के इत्‍यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे