Shivpuri News: देवर की शादी के लिए भाभी से दहेज,बेटी छीनने और जिंदा जलाने की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज बुधवार 21 जनवरी को एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत की है। फिलहाल एक साल से विवाहिता अपने मायके में रह रही है,विवाहिता ने देहात थाना और महिला थाने में अपने ससुरालियों की करतूत की कंप्लेंट की थी,लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। विवाहिता का कहना है कि उसके बच्चे छुडाने की धमकी दी जा रही है और उसे जिंदा जलाने की बात कहकर डराया जाता है। उसके देवर की शादी के लिए पैसे की मांग की थी,नहीं देने पर उसे मारपीट कर भगा दिया गया है।

शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वाली जवाहर कॉलोनी में निवास करने वाली शहनाज खान उम्र 25 साल ने अपने शिकायती आवेदन मे उल्लेख किया है कि उसका विवाह वर्ष 2021 में मुस्लिम रीति-रिवाज से अजहरुद्दीन खान निवासी जौरा, जिला मुरैना के साथ हुआ था। शहनाज का आरोप है कि उसके पति, ससुर आजाद खान और सास मुमताज ने देवर की शादी के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर 27 अक्टूबर 2025 को उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया।

बेटी को छीनने और जिंदा जलाने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि तब से वह अपने पिता के घर शिवपुरी में रह रही है, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग लगातार फोन 8362360604, 6268901919 पर उसे और उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपी उसकी 4 वर्षीय मासूम बेटी को भी जबरन छीनने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

पुलिस को लगातार शिकायत लेकिन राहत नही
शहनाज के अनुसार, उसने 24 नवंबर 2025 को थाना देहात और 29 नवंबर 2025 को महिला थाना शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला थाने में ससुराल पक्ष को बुलाया भी गया, लेकिन ठोस कार्रवाई करने के बजाय समझौता करने का दबाव बनाया गया। पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

देवर रखता है गंदी नजर
विवाहिता ने बताया कि उसके पति मछली का काम करते है और उसका ससुर उस पर गंदी निगाह रखता है,देवर की अभद्रता की शिकायत शौहर से की थी लेकिन शौहर ने उल्टा उसके साथ मारपीट कर दी। विवाहिता ने बताया कि उसका शौहर उसके चरित्र पर संदेह करता है।