शिवपुरी। शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुहारा के सरपंच फैमिली का काला कारनामा सामने आया है। इस मामले की शिकायत आज ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में की है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि सरपंच फैमिली ने सर्वे नंबर 151/2 पर कब्जा कर लिया है। रोड किनारे लगी करोडो की सरकारी जमीन लगभग 10 बीघा पर कब्जा कर लिया है और कोठी का निर्माण किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुहारा पंचायत के ग्राम ग्राम मेंहदावली में स्थित सर्वे नंबर 151/2 भूमि पर एक तलैया भी है,इस तलैया पर गांव के पशु पानी पीते थे,लेकिन पंचायत सुहारा की सरपंच श्रीमती मीना धाकड़ के पति जय सिंह धाकड ने इस पूरे रकवे पर अतिक्रमण कर निर्माण कर किया और इसको चारों ओर से कवर भी कर लिया है। इस कारण सरकारी जमीन पर बनी इस तलैया पर पशु पानी पीने नहीं जा पाते है,इस पर खेती की जा रही है।
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि सरकारी जमीन पर उक्त तलैया को सरकारी पैसा करीब 15 लाख रुपये की लागत से पंचायत द्वारा बनाई गई इस तलैया को फाड़कर उसमें चने की खेती की जा रही है और मोटर लगाकर निजी कृषि भूमि की सिंचाई की जा रही है।
मेंहदावली, सुहारा और ठह गांव के निवासियों का आरोप है कि आरोपी अपने धनबल और रसूख के चलते ग्रामीणों को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कब्जे को तुरंत हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि बेजुबान पशुओं और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्राम पंचायत सुहारा में तीन करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार पंचायत के कार्यो में किया है इसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। इस शिकायत पर कलेक्टर शिवपुरी के आदेश से जिला पंचायत/ एनआरईजीएस-एपी 2025 5059 शिवपुरी दिनांक 18-12-2025 ग्राम पंचायत सुहरा के संबंध मे जांच दिनांक 22-12-2025 को शिकायर्ता के समक्ष में जांच की गई। जांच अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ नरेन्द्र सिंह नरवरिया और जीके श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री शिवपुरी ने मौके पर जाकर शिकायत में वर्णित तथ्यों की जांच और परीक्षण किया गया।
इस शिकायत में उल्लेख करोडो रूपए के कार्य मौके पर नही मिले है। जांच अधिकारियों ने यह जांच सिद्ध कर दी है। अब यह मामला जिला पंचायत को भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच फैमिली ने उक्त भ्रष्टाचार कर यह 1 करोड की 3 मंजिल कोठी का निर्माण किया है,यह सरकारी भूमि पर बनी है और यह सर्वे नंबर 10 बीघा का है इस जमीन सरकारी धन से तालाब का निर्माण किया गया है इस तालाब को निजी उपयोग में लिया जा रहा है इस अतिक्रमण की कोठी को तोडा जाए और इस सरकारी रकवे को मुक्त किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि सुहारा पंचायत के ग्राम ग्राम मेंहदावली में स्थित सर्वे नंबर 151/2 भूमि पर एक तलैया भी है,इस तलैया पर गांव के पशु पानी पीते थे,लेकिन पंचायत सुहारा की सरपंच श्रीमती मीना धाकड़ के पति जय सिंह धाकड ने इस पूरे रकवे पर अतिक्रमण कर निर्माण कर किया और इसको चारों ओर से कवर भी कर लिया है। इस कारण सरकारी जमीन पर बनी इस तलैया पर पशु पानी पीने नहीं जा पाते है,इस पर खेती की जा रही है।
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि सरकारी जमीन पर उक्त तलैया को सरकारी पैसा करीब 15 लाख रुपये की लागत से पंचायत द्वारा बनाई गई इस तलैया को फाड़कर उसमें चने की खेती की जा रही है और मोटर लगाकर निजी कृषि भूमि की सिंचाई की जा रही है।
मेंहदावली, सुहारा और ठह गांव के निवासियों का आरोप है कि आरोपी अपने धनबल और रसूख के चलते ग्रामीणों को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कब्जे को तुरंत हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि बेजुबान पशुओं और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
ग्राम पंचायत सुहारा में तीन करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार पंचायत के कार्यो में किया है इसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। इस शिकायत पर कलेक्टर शिवपुरी के आदेश से जिला पंचायत/ एनआरईजीएस-एपी 2025 5059 शिवपुरी दिनांक 18-12-2025 ग्राम पंचायत सुहरा के संबंध मे जांच दिनांक 22-12-2025 को शिकायर्ता के समक्ष में जांच की गई। जांच अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ नरेन्द्र सिंह नरवरिया और जीके श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री शिवपुरी ने मौके पर जाकर शिकायत में वर्णित तथ्यों की जांच और परीक्षण किया गया।
इस शिकायत में उल्लेख करोडो रूपए के कार्य मौके पर नही मिले है। जांच अधिकारियों ने यह जांच सिद्ध कर दी है। अब यह मामला जिला पंचायत को भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच फैमिली ने उक्त भ्रष्टाचार कर यह 1 करोड की 3 मंजिल कोठी का निर्माण किया है,यह सरकारी भूमि पर बनी है और यह सर्वे नंबर 10 बीघा का है इस जमीन सरकारी धन से तालाब का निर्माण किया गया है इस तालाब को निजी उपयोग में लिया जा रहा है इस अतिक्रमण की कोठी को तोडा जाए और इस सरकारी रकवे को मुक्त किया जाए।