SHIVPURI NEWS - ऑपरेशन सिंदूर: शिवपुरी प्रशासन अलर्ट मोड पर,होटल संचालको को गाइडलाइन जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पहलगाम हमले के बाद भारत का ऑपरेशन सिंदूर से बदले के बाद में पूरा देश अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में शिवपुरी कलेक्टर भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। जिले में कोई ऐसा माहौल न बने या कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस टीम के द्वारा अलर्ट मोड पर काम किया जा रहा है।
 
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने शनिवार को होटल संचालकों के साथ भी बैठक की और होटल संचालकों को भी हिदायत दी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एडीएम दिनेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने होटल संचालकों को शासन के निर्देशों की जानकारी दी और निर्देशित किया है कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को होटल में ना रुकने दिया जाए। रिसेप्शन और एग्जिट प्वाइंट पर कमरे 24 घंटे सतत रूप से संचालित रहे। होटल में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति से फॉर्म भरवाना अनिवार्य है। यदि कोई पाकिस्तान या बांग्लादेशी नागरिक ठहरते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना देना है।

कोई भी बाहरी व्यक्ति आने पर यदि संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना देना है। सूचना कंट्रोल रूम के नंबर पर 7049101055 या संबंधित थाने में दे सकते हैं। कैमरा का स्टोरेज में कम से कम 15 दिन की सूचना रखना अनिवार्य रहेगा। कैमरा रिकॉर्डिंग को ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति को ही रखा जाए। बैठक में होटल, लॉज और रिसॉर्ट संचालक के साथ ही तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित रहे