कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राई वीट के वीट गार्ड रामचरण केवट द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना राई रोड़ की बताई जा रही है। वीडियो में अगरिया समुदाय की एक महिला वीट गार्ड रामचरण केवट से मिन्नत करते हुए यह कहते नजर आ रही है कि साहब हम गरीब आदमी हैं, डुकरिया बीमार है। कोई से उधार मांग कर लाए हैं एवं पैसे देते हुए नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार राई रोड कॉलेज के पास अगरिया समुदाय के कुछ परिवार निवास करते हैं। लोहे का काम करने के लिए इन्हें आग जलाने के लिए लकड़ी की आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए उक्त समुदाय इधर-उधर से लकड़ी की व्यवस्था करता त दिवस एक लौह पीटा परिवार जंगल से अपनी बैलगाड़ी में लकड़ी भरकर ला रहा था जिसे फॉरेस्ट गार्ड रामचरण केवट ने पकड़ लिया।
लोहपीटा द्वारा अपनी गरीबी का हवाला देकर गाड़ी को छोड़ने की फॉरेस्ट गार्ड से कहा किंतु वह नहीं माना। जब इस गरीब ने गार्ड को रिश्वत दे दी तब जाकर वीट गार्ड ने उक्त गाड़ी को छोड़ा। उक्त मामला वहां जाते समय राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले मे सवाल उठ रहे है कि फॉरेस्ट गार्ड की का मूल काम होता है जंगल की रक्षा करना,यहां पर वह जंगल काटने वालों से पैसा वसूल रहा है। वन विभाग ने जांच की बात कहकर मामले को दबाने का प्रयास किया है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में है। वीडियो की जांच कराकर संबंधित गार्ड के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल जाटव, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलारस