SHIVPURI NEWS - शिवपुरी मे निर्भया स्क्वाड को सक्रिय करने की मांग,जानकी सेना ने सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने एसपी को ज्ञापन दिया। संगठन की महिला जिला अध्यक्ष अनुषा भटनागर के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में निर्भया स्क्वाड को वापस सक्रिय करने की प्रमुख मांग की गई।

बता दें कि, हाल ही में एक नाबालिग बच्ची और उसके चाचा पर हुए हमले की घटना के बाद यह मांग उठी है। इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका नगर में जुलूस निकाला। संगठन ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की, लेकिन एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी रखी।

जानकी सेना ने शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी के बाहर नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। साथ ही, बिना वजह खड़े रहने वाले युवकों पर कड़ी कार्रवाई और छात्राओं के लिए विशेष पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी करने की अपील की।

संगठन के सदस्यों ने बताया कि इन मांगों के पूरा होने से महिलाएं और छात्राएं खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगी और असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगेगी। एसपी ने इसपर उचित कार्रवाई करने आश्वासन दिया है।