पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाने में एक 25 साल की युवती का बलात्कार किया था,वह शादी की कहकर घर से भगा ले गया और उसके साथ उसका बलात्कार कर दिया,बाद वह युवती को उसकी बहन के घर छोड गया। छर्च थाना पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है, पुलिस ने आज बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
2 दिन पूर्व 25 साल की पीड़ित युवती ने छर्च पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3-4 माह से मुकेश कुशवाह से मोबाइल पर बातचीत करती थी। मुकेश मुझसे बोलता था कि वह मुझे पसंद करता है और मुझसे शादी करना चाहता है। 1 फरवरी को युवती परिजन रिश्तेदारी में गए थे और युवती घर मे अकेली थी।
इसी रात 10-11 बजे मुकेश आया और फोन करके गली में बुला लिया। मुकेश ने कहा कि मेरे साथ चल, मैं तुझसे शादी करूंगा और तुझे अच्छे से रखूंगा। मुकेश की बातों में आकर उसके साथ बाइक से चली गई। मुकेश मुझे कराहल के जंगल में ले गया और मेरे साथ गलत काम किया। हम दोनों दूसरे दिन सुबह बस से कोटा गए, जहां मुकेश ने मुझसे कहा कि मुझे घर छोड़ देता है। मुकेश मुझे मेरी बहन के घर छोड़कर चला गया। मेरा भाई व पुलिस छर्च थाने लेकर आ गए।
छर्च थाना पुलिस ने इस मामले में मुकेश पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 33 साल नि० छर्च के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/25 धारा 69, 351 (3) वीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। छर्च थाना पुलिस ने आरोपी युवक मुकेश कुशवाह को आज गिरफ्तार करते हुए माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी भेजा गया जहां से आरोपी का जेल वारंट तैयार होने से आरोपी को उप जैल पोहरी भेज दिया।