मायापुर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले एक गांव में बीते 15 नवंबर को 24 को एक नर कंकाल मिला था। इस नरकंकाल ने अपनी मौत का कारण और आरोपियो के सबूत छोड़ दिए थे। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 नवंबर को पिपरोदा गांव के रहने वाले बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी ने बताया कि उसका भाई जयंत लोधी गायब हो गया। पुलिस ने इस मामले मे गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी। बताया जा रह है कि इस गुमशुदगी के लगभग 16 दिन बाद जंगल मे एक नर कंकाल पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम स्पोर्ट पर पहुंचकर खोजबीन की तो एक पत्थर के पास सल्फास की गोलियों की डिब्बी मिली थी और पत्थर के नीचे एक सुसाइड नोट और पेन भी मिला था। इस नर कंकाल की पहचान जयंत लोधी के रूप मे हुई थी। पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए नर कंकाल को पीएम के लिए भेजा और पीएम की रिपोर्ट मे पाया कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है।
मृतक जयंत लोधी के द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट मे उल्लेख किया था कि उसकी पत्नि साक्षी लोधी एवं मृतक जयंत कुमार लोधी के ससुर हेमराज लोधी मृतक की सास देशवती लोधी, साला नितिन लोधी, एवं मौसा ससुर हेमराज करन लोधी निवासी रमपुरा, मृतक का चचिया ससुर राजाराम लोधी निवासी रमपुरा मृतक का ममिया ससुर महेन्द्र लोधी राजपुर वाला, मृतक की पत्नि की बहिन नैंसी का ससुर रायसिंह लोधी निवासी भाग गांव वाले द्वारा मृतक की मारपीट की थी।
पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट और पेन से हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा और साथ में मृतक की लिखी पुरानी कॉपी भेजी थी,जिसमे पाया गया है कि मृतक ने ही यह सुसाइड लिखा है। पुलिस ने इस मामले को सुसाइड नोट मे लिखे गए लोगों पर अपराध क्रमांक 34/25 धारा 108,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने इस मामले में आज हेमराज पुत्र इमरत सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।