SHIVPURI NEWS - पुराने थाना प्रभारी रिश्वत भी ले गए और जमानत भी फाड गए, ​ASP करेंगे जांच

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते रोज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन में भौंती थाना पुलिस की शिकायत की गई है,इस शिकायत के अनुसार एक पुराने मामले मे थाने से जमानत करा ली गई थी। अब नए साहब आए है तो फिर थाना पुलिस जमानत के लिए प्रेशर बना रही है और 50 हजार की डिमांड की जा रही है। आवेदन ने इस मामले में आडियो भी मीडिया को दी है जिसमें रुपए की बात स्वीकारी जा रही और पुराने साहब जमानत फाड कर फेंक गए ऐसा आडियो में पुलिसकर्मी कह रहा है। हालांकि शिवपुरी समाचार इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। अब मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच चुका है।

पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले गाँव पिपरोनिया मे निवास करने वाले आवेदक युवक वीरेन्द्र चौहान और वहन सोनम चौहान शिवपुरी एसपी ऑफिस भौंती थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत करने आए थे और एक शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक का दिया है।

इस आवेदन के अनुसार सोनम चौहान ने बताया कि मेरे दोनो भाई वीरेन्द्र चौहान और जितेन्द्र चौहान पर भौंती थाने मे हरिजन एक्ट की कायमी प्रेमचंद आदिवासी,रमेश आदिवासी और हल्के आदिवासी की फरियाद पर की गई थी। यह मामला झूठा था इस मामले को लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी को पूर्व में एक आवेदन के द्वारा बताया गया था कि यह लोग प्रतिदिन झूठा हरिजन एक्ट के मामला दर्ज करवाने की धमकी देते है,क्यो कि यह लोग हमारी दुकान पर शराब पीकर आते है और हमारी मॉ से अभद्रता करते है ओर उत्पाद मचाते है इसलिए इनको 151 मे पुलिस में बंद करवा दिया था इस कारण यह हमारी झूठी शिकायत कर कोई भी मामला दर्ज करवा सकते है।

इस मामले के बाद भौंती थाना पुलिस ने भाईयो की थाने पहले वाले टीआई साहब ( अनिल भारद्वाज ) ने जमानत ले ली थी,लेकिन अब थाना प्रभारी के बदल जाने के कारण हमें परेशान किया जा रहा है और यह सभी लोग पुन:हमारे ऊपर झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी देते है। सोनम ने बताया कि अब नए थाना प्रभारी ( मनोज राजपूत )  के आने के बाद भौंती थाना पुलिस हम प्रार्थीगण को पुनः:जमानत कराने के लिए कह रह रहे और 50 हजार रुपए की डिमांड कर रही है नहीं तो एक और मामला दर्ज कराने की बात कह रही है। पुलिसकर्मी लगातार अभद्रता करते है।

सोनम ने कहा दुकान बंद है, देते है धमकी

सोनम चौहान ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरी मॉ  गांव में परचून की दुकान संचालित करते है। उक्त आदिवासी लोग कभी भी दारू पीकर हमारी दुकान मे आ जाते है और मॉ के साथ अभद्रता भी करते है भौंती थाना पुलिस इस मामले में हमारी कोई सुनवाई नहीं करती है बल्कि हमें उल्टा प्रताड़ित करती है। इन लोगों के अत्याचार के कारण हमारी दुकान भी पिछले कई माह से बंद है।

बलात्कार का मामला दर्ज कराने की देत है धमकी

वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि इस मामले के बाद लगातार यह लोग हमें लगातार धमकी दे रहे कि तुम हरिजन एक्ट वाले मामले से निकल नहीं पाओगे उससे पहले हम तुम पर बलात्कार का मामला भी दर्ज करवा देंगे,पुलिस अधीक्षक से पीड़ित भाई बहन से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

मेरे पास अभी तक शिकायत नहीं आई है

इस मामले को लेकर भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि इस प्रकार का शिकायती आवेदन मेरे पास नहीं आया है,शिकायत शिवपुरी की गई है,हम आवेदक को बुला लेते है और मामले की जांच कर लेते है। 

मामले की जांच एएसपी करेंगे

इस मामले को लेकर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एएसपी शिवपुरी से करेगें,जांच के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी।