बामौर कलां। गणेश टेकरी मंदिर के मुख्य मार्ग पर शासकीय रेन बसेरा का निर्माण किया जा रहा है, जिससे मंदिर, स्टेडियम और हाट बाजार का रास्ता पूरी तरह से बाधित हो रहा है। इस निर्माण के कारण ग्रामीणों और मंदिर के भक्तों में रोष है।
रेन बसेरा की नक्शा के अनुसार नापतौल 70-45 हैं, लेकिन मौके पर इतनी जगह नहीं है। इससे न केवल रास्ता बाधित हो रहा है, बल्कि मंदिर के भक्तों और ग्रामीणों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
ग्रामीणों और भक्तों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि रेन बसेरा का निर्माण कार्य अन्यत्र कराया जाए, जिससे रास्ता भी बाधित न हो और लोगों की भावनाएं भी आहत न हो।
इस मामले में ग्रामीणों और भक्तों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और रेन बसेरा का निर्माण कार्य अन्यत्र कराया जाए। यह मामला अब जिला प्रशासन के सामने है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।