शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से गोदरेज मालनपुर द्वारा केवल महिलाओं के लिए एक दिवसीय कैंपस का आयोजन किया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर्सनल केयर और हेयर केयर उत्पादों में एफएमसीजी की शुरुआत कर रहा है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से फिटर, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल, मशीनिस्ट एवं टर्नर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण महिला आवेदकों का चयन करना है।
एक दिवसीय कैंपस आईटीआई के माध्यम से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट फैक्ट्री, मालनपुर द्वारा लगाया जाएगा। जिसमें महिला उम्मीदवार फिटर, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल एवं संबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा संबंधित क्षेत्र से उत्तीर्ण छात्रा (अंतिम वर्ष या स्नातक) होना चाहिए।
संबंधित उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा अथवा पर्सनल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान 12500 रुपए का वेतन, बस और कैंटीन सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। जबकि अनुभव होने के उपरांत उम्मीदवार को 15 हजार से 24 हजार तक वेतन दिया जाएगा।