बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा मे आने वाले अमरपुर निवासी एक एक युवक-युवती ने भाग कर शादी कर ली। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसके स्वजनों ने लड़के वालों के घरों में घुसकर न सिर्फ उनकी मारपीट कर दी बल्कि हवाई फायर भी झोंके। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी 23 वर्षीय विकास जाटव उर्फ मोंटी और गांव की 20 वर्षीय युवती अंजली गोस्वामी के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने भाग कर शादी का मन बनाया और करीब आठ दिन पहले उन्होंने घर से भाग कर 14 फरवरी को राजस्थान के सीकर में लिव इन रिलेशनशिप मैरिज कर ली।
शादी के बाद युवती ने एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किया जिसमें उनसे मोंटी के साथ शादी करने की बात कही। यह वीडियो जैसे ही लडकी के स्वजनों के पास पहुंचा तो मंगलवार की शाम लड़की के स्वजनों ने लडके के घर पहुंचकर हमला कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है।