SHIVPURI NEWS - जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, मान्यता किसी भवन की ओर संचालित कही और

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस नगर में कई प्राइवेट स्कूल अपनी मान्यता से अधिक क्लास लगा रहे है ऐसे कई मामले मीडिया ने प्रकाशित किए है,लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के चलते स्कूलों पर कार्रवाई नहीं हुई है। मामले को जांच में लटका दिया जाता है। अब एक नया मामला सामने आया है कि संत फार्म जगतपुरा में संचालित एक 8वीं क्लास के प्राइवेट स्कूल की मान्यता नियम तोडकर प्रदान की है। इस स्कूल की मान्यता के समय स्कूल अन्य भवन में संचालित है अब वर्तमान में किसी और भवन में संचालित हो रहा है।

कोलारस के संत फार्म जगतपुर में संचालित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की मान्यता नियम विरूद्ध देने का मामला सामने आया है। मान्यता प्रदान करते समय नियमों को शिथिल किया गया है। बताया जा रहा है पिछले शिक्षा सत्र मे यह स्कूल संत फार्म जगतपुरा में एक यादव साहब के मकान में संचालित था,लेकिन किराए के विवाद के चलते इस स्कूल को खाली करा लिया गया अब वर्तमान मे एक धाकड साहब की मकान में यह स्कूल संचालित है।

इस भवन का ऐरिया मात्र 1200 वर्ग फुट का है। इस स्कूल में खेल मैदान नहीं है इसके अतिरिक्त मान्यता के कई नियमों पर यह खरा नही उतरता है फिर भी यह स्कूल यहां बेखौफ संचालित किया जा रहा है।